Friday, December 8, 2017

Current GK Rajasthan 8 December 2017

यूनेस्को की सूची में कुंभ मेला शामिल 

  • भारत में कुम्भ मेले को लेकर बहुत आस्था देखि जाती है 
  • इसकी महत्ता को देखते हुए यूनेस्को ने भारत के कुम्भ मेले को 'मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर 'के तोर पर मान्यता दी है 


मैगजीन दुर्ग (अजमेर )

  • इस दुर्ग का निर्माण अकबर ने 1570 से 1572 ई. में करवाया था 
  • यह दुर्ग राजस्थान में पूर्णत: मुग़ल स्थापत्य कला का एकमात्र दुर्ग है 
  • इसी दुर्ग में सर टॉमस रो ने जहांगीर से मुलाकात की थी 
  • अकबर ने इस किले का निर्माण ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती के सम्मान में करवाया था 


तारागढ़ दुर्ग (अजमेर )

  • इस दुर्ग का निर्माण अजयपाल चौहान ने करवाया था 
  • यह दुर्ग बिठली पहाड़ी ,अजमेर में स्थित है 
  • इस दुर्ग को गढ़ बिठली और राजस्थान का जिब्राल्टर भी कहा जाता है 
  • दूसरा तारागढ़ का किला बूंदी में स्थित है 
  • तारागढ़ नाम पृथ्वीराज सिसोदिया ने अपनी पत्नी ताराबाई के नाम पर रखा 
  • यहाँ मिरान साहब की दरगाह है 



No comments:

Post a Comment