- रियो पैराओलंपिक 2016 में स्वर्ण पदक विजेता राजस्थान के देवेंद्र झाझड़िया को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा
- देवेंद्र यह पुरस्कार पाने वाले भारत के पहले पेराएथलीट होंगे
- केंद्रीय खेल मंत्रालय ने पहली बार दिव्यांग श्रेणी के खिलाड़ियों को भी इस पुरस्कार की श्रेणी में शामिल किया है
- देवेंद्र झाझड़िया ने 2004 में एंथेस पैरालंपिक में जेवेलियन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक जितने के 12 साल बाद रियो पेरा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता
इंदिरा गांधी नहर परियोजना
- इन्दिरा गाँधी नहर राजस्थान की प्रमुख नहर हैं। इसका पुराना नाम "राजस्थान नहर" था। जो राजस्थान प्रदेश के उत्तर-पश्चिम भाग में बहती है
- चुरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर और नागौर जैसे रेगिस्तानी जिलों के निवासियों को इस परियोजना से पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।
- राजस्थान नहर सतलज और व्यास नदियों के संगम पर निर्मित हरिके बांध से निकाली गई है। यह नहर पंजाब व राजस्थान को पानी की आपूर्ति करती है। पंजाब में इस नहर की लम्बाई 132 किलोमीटर है और वहां इसे राजस्थान फीडर के नाम से जाना जाता है। इससे इस क्षेत्र में सिंचाई नहीं होती है बल्कि पेयजल की उपलब्धि होती है।
- राजस्थान में इस नहर की लम्बाई 470 किलोमीटर है। राजस्थान में इस नहर को राज कैनाल भी कहते हैं। इस नहर का उद्घाटन 31 मार्च 1958 को हुआ जबकि दो नवंबर 1984 को इसका नाम इंदिरा गांधी नहर परियोजना कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment