- उच्च न्यायालय अधिनियम 1861 के तहत 14 अगस्त ,1862 को मुंबई उच्च न्यायालय का गठन हुआ
- न्यायालय की इमारत को ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल जेम्स ऐ फुलर द्वारा डिज़ाइन किया गया था
- न्यायमूर्ति एम. सी. चगला स्वतंत्रता के बाद मुंबई उच्च न्यायालय के प्रथम स्थाई मुख्य न्यायाधीश थे
प्लासी का युद्ध (प्रथम )
- प्लासी का युद्ध 23 जून 1757 को प्लासी (पश्चिम बंगाल ) नामक स्थान पर हुआ था
- यह युद्ध बंगाल के नवाब सिराज़ुद्दौला व ईस्ट इंडिया कंपनी (नेतृत्व रॉबर्ट क्लाइव ) के मध्य हुआ था
- कंपनी की सेना ने रॉबर्ट क्लाइव के नेतृत्व में नबाव सिराज़ुद्दौला को हरा दिया था
- नवाब सिराज़ुद्दौला की हार का प्रमुख कारण उसके सेनापतियों में से एक सेनापति मीर जाफ़र का धोका देना था
- मीर जाफ़र की टुकड़ियों ने इस युद्ध में हिस्सा नहीं लिया था क्यूंकि रॉबर्ट क्लाइव ने उसे यह कहकर अपने साथ मिला लिया था की सिराज़ुद्दौला को हटाकर मीर जाफ़र को नवाब बना दिया जाएगा
- प्लासी की जंग इसलिय महत्वपूर्ण मणि जाती है क्यूंकि भारत में कंपनी की यह पहली बड़ी जीत थी
बक्सर का युद्ध
- प्लासी के युद्ध के बाद जब सिराज़ुद्दौला को मार दिया गया व सिराज़ुद्दौला का सेनापति मीर जाफ़र बंगाल का नवाब बना
- जब मीर जाफ़र ने कंपनी का विरोध किया तो कंपनी ने उसे हटाकर मीर कासिम को नवाब बना दिया
- जब मीर कासिम कंपनी का विरोध करने लगा तो 1764 में बक्सर के युद्ध में कंपनी ने उसे भी हरा दिया
- उसे बंगाल से बाहर कर दिया गया तथा पुनः मीर जाफ़र को नवाब बना दिया गया
बीसलपुर बाँध
- बीसलपुर राजस्थान के टोंक जिले में स्थित एक गाँव है और यह भगवान गोकर्णेश्वर के प्राचीन मंदिर के लिए प्रसिद्द है।
- बनास नदी पर बनाया गया बीसलपुर बाँध बीसलपुर का दूसरा आकर्षण है
- यह बाँध दो चरणों में बनाया गया। पहले चरण का उद्देश्य पीने का पानी उपलब्ध करवाना था जबकि दूसरे चरण का उद्देश्य सिंचाई की सुविधाओं में सुधार लाना था।
- यह बाँध 574 मीटर लंबा और 39.5 मीटर ऊँचा है।
No comments:
Post a Comment