Thursday, August 10, 2017

Current GK Rajasthan 9 August 2017

दीपक मिश्रा होंगे नए मुख्य न्यायाधीश 

  • सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (सीजे ) जस्टिस जेएस खेहर 27 अगस्त को रिटायर हो रहे है 
  • उनकी जगह सुप्रीम कोर्ट के जज दीपक मिश्रा नए सीजे बनेंगे 
  • दीपक मिश्रा भारत के 45 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे
  • दीपक मिश्रा मुख्य न्यायाधीश बनने वाले ओड़िसा के तीसरे जज होंगे 


राज्य सभा चुनाव

  •  गुजरात में राज्य सभा की तीन सीटों के लिए मतदान हुए 
  • जिसमें 2 सीटें भाजपा व एक सीट कांग्रेस ने जीती 
  • भाजपा से स्मृति ईरानी व अमित शाह ने जीत दर्ज की 
  • तथा कांग्रेस से अहमद पटेल को जीत मिली  


रविंद्र जडेजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर 

  • श्री लंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रविंद्र जडेजा आईसीसी में टेस्ट रैंकिंग खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए है 
  • इससे पहले बांग्लादेश के शाकिब अल हसन शीर्ष पर थे 


काकोरी काण्ड 

  • काकोरी काण्ड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के क्रान्तिकारियों द्वारा ब्रिटिश राज के विरुद्ध भयंकर युद्ध छेड़ने की खतरनाक मंशा से हथियार खरीदने के लिये ब्रिटिश सरकार का ही खजाना लूट लेने की एक ऐतिहासिक घटना थी जो 9  अगस्त 1925 को घटी
  • उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पास स्थित यह स्थान आधुनिक भारत में चर्चा का विषय बना। 9 अगस्त, 1925 को इस स्थान पर देशभक्तों ने रेल विभाग की ले जाई जा रही संग्रहीत धनराशि को लूटा
  •  हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के केवल दस सदस्यों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था।
  • क्रान्तिकारियों द्वारा चलाए जा रहे आजादी के आन्दोलन को गति देने के लिये धन की तत्काल व्यवस्था की जरूरत के मद्देनजर शाहजहाँपुर में हुई बैठक के दौरान राम प्रसाद बिस्मिल ने अंग्रेजी सरकार का खजाना लूटने की योजना बनायी थी।
  •  इस योजनानुसार दल के ही एक प्रमुख सदस्य राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी ने 9  अगस्त 1925 को लखनऊ जिले के काकोरी रेलवे स्टेशन से छूटी "आठ डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन" को चेन खींच कर रोका और क्रान्तिकारी पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में अशफाक उल्ला खाँ, पण्डित चन्द्रशेखर आज़ाद व 6 अन्य सहयोगियों की मदद से समूची ट्रेन पर धावा बोलते हुए सरकारी खजाना लूट लिया।
  •  बाद में अंग्रेजी हुकूमत ने उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के कुल 40  क्रान्तिकारियों पर सम्राट के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व मुसाफिरों की हत्या करने का मुकदमा चलाया जिसमें राजेन्द्रनाथ लाहिड़ी, पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ तथा ठाकुर रोशन सिंह को मृत्यु-दण्ड (फाँसी की सजा) सुनायी गयी। 


No comments:

Post a Comment