- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 16 सितम्बर 2015 को 5142 करोड़ रूपये के खर्च से इस योजना का अनुमोदन किया
- इसके तहत सभी राज्यों में रुर्बन क्लस्टर के नाम से 300 विकाश कलस्टरों को विकसित किया जाना है
- केंद्र की श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजना अब राजस्थान में शुरू होगी
- राजस्थान में चुने गए 5 कलस्टरों को मंजूरी दे दी गयी है
- इन कलस्टरों में शिक्षा ,स्वास्थ्य ,सड़क ,पेयजल तथा अन्य आधारभूत सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा
- क्लस्टर :-
- गैर जनजातीय =1 सालावास क्लस्टर (जोधपुर )
- 2 माजीवाला क्लस्टर (बाड़मेर )
- 3 जुरहेरा क्लस्टर (भरतपुर )
- 4 बूड़सू क्लस्टर (नागौर )
- जनजातीय= 5 गोगुन्दा क्लस्टर (उदयपुर )
सबसे कम उम्र की यूएन शांतिदूत बनी मलाला
- नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई को सयुंक्त राष्ट्र का शांतिदूत चुना गया
- 19 वर्षीय मलाला यह सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की महिला बनेगी
- 2012 में मलाला द्वारा लड़कियों की शिक्षा के लिए किये गए प्रयास के विरोध में तालिबान आतंकवादियों ने उन्हें गोली मार दी थी
आइसलैंड
- यह यूरोपीय देश है
- यहाँ दुनिया के बड़े हिमनद है यहाँ का सबसे बड़ा हिमनद वातनाजोकुल है जिसकी मोटाई लगभग 1 किलोमीटर है
- पर्यटक :-यहाँ ज्वालामुखी ,हिमनद तथा गर्म पानी के झरने आदि है
- ग्रीष्मकाल में यहाँ मध्यरात्रि तक सूरज दिखता है
- राजधानी :-रेक्जाविक
- अर्थव्यवस्था :-मछलीपालन व पर्यटन
- भाषा :-यहाँ की अधिकारिक भाषा आइसलैंडी है
No comments:
Post a Comment