- हैदराबाद में आयोजित युथ नेशनल प्रतियोगिता में राजस्थान के नितेश पुनिया ने हैमर थ्रो स्पर्द्धा में रजत पदक जीता
- इसके साथ नितेश ने वर्ल्ड एथलेटिक्स के लिए क्वालीफाई किया
PM मोदी का जन्म स्थान बनेगा म्यूजियम
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म स्थान वडनगर जल्द म्यूजियम बनेगा
- गुजरात ट्यूरिज्म डेवलपमेंट सोसायटी ने इसके लिए पहल की है
- गुजरात पर्यटक विभाग वडनगर -मोधेरा -पाटन को 7.9 करोड़ रूपये की लागत से हेरिटेज ट्यूरिज़्म सर्किट के रूप में विकसित किया जाएगा
- वडनगर रेलवे स्टेशन पर ही PM ने बचपन में चाय बेची थी
राष्ट्रीय स्तर पर छाया डूंगरपुर का सोलर लैम्प प्रोजेक्ट
- प्रधानमंत्री एक्सीलेंस पुरस्कार की थीम 'making for new idea' पर इस पुरस्कार के लिए देश के 599 जिलों में से डूंगरपुर के सोलर लेम्प प्रोजेक्ट को नवाचार के लिए चुना गया है
युवा मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा कौशल प्रशिक्षण
- मनरेगा में 100 दिन की मजदूरी पूरी करने वाले युवा श्रमिकों को उनकी पसंद के अनुसार निःशुल्क कौसल प्रशिक्षण दिया जाएगा
- इसके लिए सरकार ने सर्वे कर डेढ़ लाख से अधिक श्रमिकों को चुना है
- लाइवलीहुड इन फूल इम्पॉयमेंट प्रोजेक्ट (LIFE)के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment