Tuesday, April 4, 2017

Current GK Rajasthan 4 April 2017

बाड़मेर के पचपदरा में लगेगी रिफाइनरी 

  • मुख्यमंत्री ने विधान सभा में बाड़मेर में रिफाइनरी लगाने की घोषणा की
  • यह रिफाइनरी बाड़मेर के पचपदरा क्षेत्र में सांभरा गाँव में लगाई जाएगी  
  • रिफाइनरी क्षमता =  9 मिलियन मेट्रिक टन 
  • HPCL की हिस्सेदारी = 74%,राज्य की हिस्सेदारी 26%
  • भूमि =12500 बीघा,कच्चे तेल व उत्पादों की 50 -60 k.m. लंबी पाइप लाइनें बिछाई जाएगी 

 शीर्ष 100 विश्व विद्यालयों में राजस्थान की 4 यूनिवर्सिटी

  • केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार 100 शीर्ष यूनिवर्सिटीज में राजस्थान की 4 यूनिवर्सिटी शामिल है 
  • बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलॉजि एंड साइंस (पिलानी ) रैंक = 13 
  • राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ़ वेटेनरी एंड एनिमल साइंस (बीकानेर ) रैंक = 53 
  • वनस्थली विद्यापीठ (निवाई टोंक ) रैंक =68 
  • राजस्थान विश्व विद्यालय (जयपुर ) रैंक =79 

किशोरी अमोनकर का निधन 

  • भारतीय शास्त्रीय संगीत के ख्याल अंग की मल्लिका किशोरी अमोनकर का 84 वर्ष की आयु में निधन 
  • किशोरी संगीत के जयपुर अतरौहा घराने से सम्बन्ध रखती थी 
  • इन्होंने फिल्म "गीत गया पत्थरों ने "व  "दृष्टि"में आवाज दी 
  • इन्हें पद्म भूषण तथा पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चूका है

अंडरटेकर ने की सन्यास की घोषणा 

  • प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी चैम्पियनशिप WWE के सबसे बड़े स्टार अंडरटेकर ने की सन्यास की घोषणा 
  • अमेरिका के अंडरटेकर ने 2275 में से 1717 मुकाबले जीते 
  • 25 की उम्र में WWE में एंट्री तथा 52 की उम्र में सन्यास 
  • रोमन रेंस के खिलाफ रेसलमेनिया 33 में हार के बाद सन्यास की घोषणा 

रोजर फेडरर ने जीता मियामी ओपन का ख़िताब 

  • मियामी ओपन के फाइनल में स्विस स्टार रोजर फेडरर ने नडाल को लगातार सेटों में 6 -3,6 -4 से हराकर मियामी ओपन का ख़िताब जीता 

इक्वाडोर में वामपंथी मोरेना बने राष्ट्रपति 

  • लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में सत्तारूढ़ वामपंथी पार्टी के लेनिन मोरेना राष्ट्रपति पद का चुनाव जीते 
  • उन्होंने कंजर्वेटिव बैंकर गुइलेर्मो लासो को हराया     

No comments:

Post a Comment