- रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज बेडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता
- सिंधु ने पहली बार इंडिया ओपन का खिताब जीता
- फाइनल में सिंधु ने स्पेन की केरोलिना मारिन(रियो गोल्ड मेडलिस्ट)को 21 -19,21 -16 से हराया
देश का सबसे बड़ा सोलर थर्मल पावर प्लांट "इंडिया वन"
- यह राजस्थान में अरावली पर्वत की तलहटी में ब्रह्माकुमारी शांतिवन परिसर के नजदीक है
- जर्मनी के सहयोग से बने इस पावर प्लांट को फंड नविन एवं निवीनीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा मुहैया करवाया गया है
- इस प्लांट में टरबाइन जनरेटर व रिफ्लेक्टर ग्लास को छोड़कर सभी स्वदेसी वस्तुओं का इस्तेमाल हुआ है
- यह 10000 हजार लोगों को प्रतिदिन रोशनी तथा 35000 हजार लोगों के लिए खाना बनता है
GST में शिक्षा,स्वास्थ्य सेवा तथा धार्मिक यात्राओं पर नहीं लगेगा टैक्स
भारतीय मूल के रंगभेद विरोधी नेता अहमद कथरादा का निधन
- SOUTH AFRICA में रंगभेद विरोधी संघर्ष में नेल्सन मंडेला के साथ भाग लेने वाले भारतीय मूल के कथरादा का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया
- इन्हें मंडेला के साथ उम्र कैद की सजा हुई थी परंतु 60 साल की उम्र में तब रिहा हो गए जब South Africa को रंगभेद से मुक्ति मिली
हाफ मैराथन
- केन्या की जॉयक्लाइन जैपकोसगेई ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर प्राग हाफ मैराथन जीती
- इन्होंने 21.5 K.m. की रेस 1 घंटे 4 मिनट 52 सेकण्ड में पूरी कर 10,15,20 k.m. रेस के वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़े
पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री का सफर(3 April 1984)
- भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने अपनी अंतरिक्ष यात्रा का शुभारम्भ 3 April 1984 से किया था
- भारत और सोवियत संघ के संयुक्त दल का हिस्सा बने राकेश शर्मा सोयूज 1 टी -11 यान से अंतरिक्ष गए थे
No comments:
Post a Comment