Thursday, April 20, 2017

Current GK Rajasthan - 20 April 2017

1 मई से राष्ट्रपति, पीएम  समेत किसी को लाल बत्ती नहीं 
  • VIP संस्कृति के खिलाफ केंद्र ने लिया बड़ा फैसला 
  • अब देश में कोई भी अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती नहीं लगा सकेगा 
  • नीली बत्ती सिर्फ एम्बुलेंस व फायर ब्रिगेड जैसी इमरजेंसी सेवाओं पर लगेगी 
  • राजस्थान में भी तत्काल इसे लागू किया गया हैं 
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस हब 
  • एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस हब झालावाड़ में बनेगा 
  • राज्य सरकार ने निजी कंपनी श्रीवल्लभ पित्ती ग्रुप के साथ MOU किया हैं 
  • एयरक्राफ्ट की मेंटेनेंस, रिपेयरिंग, ओवरहॉल हब बनेगा 
  • 3 फेज में बनेगा प्रोजेक्ट
स्लिम्स नदी 
  • कनाडा में बहने वाली 150 मीटर चौड़ी स्लिम्स नदी सिर्फ 4 दिन में सूख गयी 
  • इतिहास में पहली बार हैं की 4 दिन में सेकड़ो साल से बह रही नदी गायब हो गयी 
  • ग्लोबल वार्मिंग की वजह से का प्रवाह बदल गया हैं 
  • अब नई नदी इस नदी के विपरीत अलास्का की खाड़ी की ओर बहती हैं, पहले प्रशांत महासागर में मिलती थी 



No comments:

Post a Comment