Saturday, March 25, 2017

Rajasthan Current GK - 25 March 2017


नान्द्रजोग होंगे राजस्थान के मुख्य  न्यायाधीश 

  • दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश प्रदीप नान्द्रजोग को राजस्थान का मुख्य न्यायाधीश बनाया जायेगा 
  • राजस्थान मुख्य न्यायाधीश नविन सिन्हा के सुप्रीम कोर्ट न्यायाधीश बनने के बाद यह पद खाली है 

स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)प्रमुख फॉर्च्यून टॉप 50 में 

  • फॉर्च्यून पत्रिका की विश्व के 50 सबसे प्रभावशाली नेतृत्वकर्ताओं की सूची में SBI प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य को 26 वा स्थान मिला 
  • राज पंजाबी को 28 वा स्थान मिला 
  • राज पंजाबी एक liberian indian american physician और social entrepreneur है 

गिलगित बाल्टिस्तान (पाकिस्तान)

  • पाकिस्तान द्वारा गिलगित बाल्टिस्तान को 5 वा प्रांत बनाने की मांग की गयी 
  • वर्तमान में पाक में 4 प्रान्त है (बलूचिस्तान ,पंजाब ,सिंध तथा खैबर पख्तूनख्वा)
  • गिलगित बाल्टिस्तान POK (पाक अधिकृत कश्मीर)का हिस्सा है 
  • पाक द्वारा गिलगित बाल्टिस्तान को अलग भौगोलिक प्रदेश माना जाता है यहाँ अलग विधानसभा है 

राजस्थान के दुष्यंत को कांस्ये पदक 

  • हरियाणा सरकार के तत्वाधान में सम्पन शहीदी स्मृति भारत केसरी कुश्ती दंगल में राजस्थान के दुष्यंत ने कांस्ये पदक जीता 
  • दुष्यंत ने सुपर हैवीवेट वर्ग में उत्तरप्रदेश के पहलवान को हराया 


उस्ताद गुलाब खां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पंकज उदास को 

  • विख्यात सारंगी वादक उस्ताद गुलाब खां की स्मृति में दिया जाने वाला उस्ताद गुलाब खां लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2017 इस बार गजल गायक पंकज उदास को दिया जायेगा  

No comments:

Post a Comment