Tuesday, March 21, 2017

Rajasthan Current GK – 21 March 2017

·        केसी कुलिश इंटरनेशन अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म
o   पत्रिका समूह के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश की स्मृति में दिया जाने वाला 11 हजार डॉलर का अंतरराष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार वर्ष 2014 के लिए केन्या के वानजोही काबुकुरु को दिया गया 
o   दैनिक अखबारों में पत्रकारों की टीम के बेहतरीन काम को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित यह पुरस्कार राशि के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार है।
o   काबुकुरु को न्यू अफ्रीकन मैगजीन में प्रकाशित इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी 'हाउ ईस्ट अफ्रीका लॉस्ट इट्स इनोसेंस' के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
·        देश की सबसे लंबी रोड टनल :
o   जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी देश की सबसे लंबी रोड टनल
o   9.2 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का निर्माण 23 मई 2011 को शुरू हुआ था.
o   यह दोहरी सुरंग 286 किलोमीटर लंबे चार लेन के राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा है जिस पर 3,720 करोड़ रुपये की लागत आई है.
o   हिमालय पर्वत श्रृंखला की निचली श्रेणी में स्थित यह सुरंग समुद्र तल से 1,200 मीटर की उंचाई पर स्थित है
·        इंडियन वेल्स ओपन टूर्नामेन्ट
o   पुरुष एकल : रोजर फेडरर ने स्टेनिस्लास वावरिंका को हराया
o   5 वीं बार फेडरर ने जीत ये ख़िताब
o   महिला एकल : एलीना वेस्नीना ने स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा को हराया
·        तमिलनाडु ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी
o   तमिलनाडु ने बंगाल को फिरोज शाह कोटला मैदान में हुए एकल दिवसीय क्रिकेट मैच में 37 रनों से हराया
o   दिनेश कार्तिक को मिला मैन ऑफ द मैच
o   5 वी बार तमिलनाडु बना चैंपियन

No comments:

Post a Comment