देश की पहली आईपी टेलीफोन हॉटलाइन शुरु
· राजस्थान में देश की पहली आईपी टेलीफोन हॉटलाइन की शुरूआत मुख्यमंत्री द्वारा आईटी दिवस पर बिड़ला सभागार जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में की
· इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कई अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जिन्होंने प्रशासनिक कार्यो में आइटी का उपयोग किया
· राजन विशाल →नागौर कलक्टर ͕ रोहित शर्मा→उदयपुर कलक्टर ͕संजय अग्रवाल →जयपुर पुलिस कमिश्नर
द्रव्यवती नदी
·
यह जयपुर में स्थित है, यह अमानीशाह नाले के रूप में जानी जाती है
·
47 किलोमीटर लम्बी है द्रव्यवती नदी
·
जैसल्या गाँव से गोनेर तक फैली है
· शहर को हमेशा बाढ़ से बचाने वाली नदी द्रव्यवती के सोन्दर्यकरण का कार्य जेडीए व टाटा ग्रुप द्वारा किया जा रहा है
डबल देकर ट्रेन
·
जयपुर से दिल्ली तक चलने वाली डबल देकर ट्रैन अब लखनऊ तक चलेगी
· जिससे जयपुर से गाजियाबाद ,बरेली ,मुरादाबाद और कानपूर जाने वाले लोगों को सुविधा मिलेंगी
स्टेट बैंक में सहयोगी बैंको का विलय
·
स्टेट बैंक में 5 सहयोगी बैंको का विलय 1 अप्रैल को कर दिया जायेगा
·
47 फीसदी ऑफिस के साथ 3 बैंको के हैडऑफिस को भी बंद किया जायेगा
· 5 बैंक स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर,स्टेट बैंक ऑफ मैसूर ,स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर ,स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ,स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद
·
इस समय SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है
Sports
player of the year
· पीवी सिंधु को मुंबई में टीओआईएसए खेल पुरस्कारों में साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के सम्मान से नवाजा गया
·
ज्यूरी ने सिंधु को सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी के रूप में चुना
Inspiration
player of the year
·
दीपा कर्माकर को सर्वश्रेष्ठ जिम्नाष्ट व इंस्पिरेशन प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए
No comments:
Post a Comment