Friday, March 24, 2017

Current GK Rajasthan - 24 March 2017

सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ा वर्ग आयोग(नया आयोग )

  • पिछड़ा वर्ग आयोग की जगह नया आयोग सामाजिक और शैक्षिक पिछड़ा वर्ग आयोग बनाने को मंजूरी
  • नये आयोग को संवैधानिक संस्था का दर्जा मिलेगा
  • आयोग में एक अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष तथा तीन अन्य सदस्य होंगे
  • यह आयोग किसी जाति को पिछड़े वर्ग में जोड़ने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजेंगा
  • इस आयोग को सरकार संवैधानिक दर्जा देने के लिए संविधान में संशोधन करेंगी

हैकॉथन का आयोजन

  • भारत में पहली बार 1 अप्रैल को हैकॉथन का आयोजन किया जायेगा
  • इसका आयोजन केन्द्र सरकार द्वारा अपनी समस्याओं का  सस्ता  व स्मार्ट समाधान करने के लिए किया जा रहा है
  • इसमें 10 हजार इंजीनियरिंग छात्र भाग लेंगे
  • इंजीनियरिंग छात्र समस्यओं के हल हेतु डिजिटल प्रोडक्ट विकसित करेंगे

रोटा वायरस वेक्सीनेशन

  • राजस्थान में शुरू हुआ रोटा वायरस वेक्सिनेशन
  • कल चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने रोटा वायरस वेक्सीन की खुराक पिलाकर व इससे संबंधित सामग्री का वमोचन कर इसकी शूरुआत की
  • रोटा वायरस की ड्रोप के साथ दस्त रोग प्रतिरक्षक का यह टीका टीकाकरण सारणी में शामिल होगा
  • यह वेक्सिनेशन बच्चों को दस्त रोग से मुक्ति दिलायेगा
  • यह वेक्सिनेशन 6 ,10 और 14 सप्ताह की आयु के सभी बच्चों को दिया जायेगा

विश्व क्षय रोग दिवस (24 मार्च )

  • 24 मार्च 1882 को वैज्ञानिक रॉबर्ट कोच ने टीबी के लिए जिम्मेदार माइक्रोबैक्टीरियम ट्यूबरक्युलोसिस की खोज की
  • 1905 में इसके लिए रॉबर्ट कोच को नोबल पुरस्कार मिला था
  • टीबी फेफड़ो में संक्रमण से होती है
  • टीबी और HIV पीड़ित मरीजों के लिए सरकार ने नई मुहिम 99 डॉट्स शुरू की है
  • 99 डॉट्स द्वारा स्वास्थ्य विभाग मरीजो की ऑनलाइन मोनिटरिंग करेगा

शॉटगन विश्व कप

  • भारतीय निशानेबाज अंकुर मित्तल ने एकापुल्को में चल रहे आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में डबल ट्रेप स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता
  • अंकुर ने फाइनल राउंड में 75 अंक के साथ विश्व रिकार्ड की बराबरी की
  • अंकुर हरियाणा से के है
  • अपने करियर का पहला सवर्ण पदक जीता
  • जेम्स विलेट (ऑस्ट्रेलिया )ने रजत व यिंग (चीन )ने कांस्य जीता  



No comments:

Post a Comment