Current GK Rajasthan - 28 March 2017
भारतीय नववर्ष का प्रारम्भ आज से
- प्रत्येक वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से भारतीय नववर्ष का प्रारम्भ होता है
- भारतीय पंचाग इसी पर आधारित है तथा सभी त्योहारों की तिथियाँ इसी के आधार पर निर्धारित होती है
- भारतीय पंचाग चैत्र से प्रारंभ होकर फाल्गुन तक होता है तथा सूर्य,चन्द्रमा व नक्षत्रो का समन्वय है
- चैत्र शुक्ल से ही बसंत नवरात्रा का प्रारंभ होता है
- भारतीय नववर्ष विक्रमसंवत पर आधारित है
- 1949 में 30 मार्च को चैत्र प्रतिपदा थी उसी दिन ग्रेटर राजस्थान का निर्माण हुआ
मेन्टल हेल्थ केयर बिल संसद में पास
- आईपीसी की धारा 309 के अनुसार आत्महत्या की कौशिश अपराध नहीं बल्कि मानसिक बीमारी माना जायेगा जब तक यह साबित नहीं हो जाता की सुसाइट की कौशिश के वक्त व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ था
- विधेयक के अनुसार जो आत्महत्या की कौशिश करते है वे तनावो में रहते है उन्हें सजा नहीं बल्कि उनके लिए इलाज व पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए
- भारत में 7%आबादी मानसिक रोग व 27%अवसाद से पीड़ित है
- स्वास्थ्य बजट का 1%हिस्सा मानसिक रोगियों पर खर्च किया जाता है
आधार कार्ड
- केंद्र सरकार ने आयकर रिटर्न,पेनकार्ड,मोबाइल,तथा मिड -डे मिल के लिए आधार अनिवार्य किया है
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार कल्याणकारी योजनाओं में आधार अनिवार्य नहीं है
होक मोजेल (यूरोप का सबसे ऊँचा पुल)
- जर्मनी में मोजेल नदी पर बन रहा पुल यूरोप का सबसे बड़ा पुल होगा
- इस पुल का नाम होक मोजेल होगा
- मोजेल घाटी शराब व ट्यूरिज्म के लिए जानी जाती है
- यह पुल 1600 मीटर लंबा व 10 खंबो पर टिक होगा
ग्राम विकास अधिकारी
- ग्राम सेवक का पद अब ग्राम विकास अधिकारी के नाम से जाना जायेगा
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया विजेता पहलवानों को समानित
- नई दिल्ली में गुरु हनुमान के जन्मदिवस पर आयोजित कुश्ती में विजेता रहे पहलवानों भारत केसरी कपिल धामा,महिला भारत केसरी दिव्या काकरण व कोच महासिंह को राजनाथ सिंह द्वारा समानित किया गया
No comments:
Post a Comment