Wednesday, April 5, 2017

Current GK Rajasthan 5 april 2017

अब राजस्थान में सरकार ढूंढेंगी 'हैप्पी सिटी '
सयुंक्त राष्ट्र की तर्ज पर राजस्थान में 'हैप्पी सिटी 'चुनी जाएगी
स्वायत शासन विभाग द्वारा यह कार्य किया जायेगा
इसमें सफाई,शिक्षा,बिजली,पानी -आपूर्ति,खेल मनोरंजन,सार्वजनिक परिवहन से लेकर सामाजिक सद्भाव सहित अन्य सुविधाओं का आकलन होगा
इन सब के लिए मोबाइल एप भी बनाया जा रहा है

जोधपुर में फोर्टम कंपनी का सौर ऊर्जा प्लांट 

  • फोर्टम कंपनी ने जोधपुर के भाडला सौर ऊर्जा पार्क में 70 मेगावाट का सौर ऊर्जा सयंत्र लगाया 
  • यह कंपनी का सबसे बड़ा व तीसरा सयंत्र  है 
  • इस सयंत्र के साथ भारत में फोर्टम की ऊर्जा क्षमता 85 मेगावाट हो जाएगी 
  • कंपनी के 3 सोलर प्लांट राजस्थान व मध्यप्रदेश में है 

आईडीबीआई  बैंक 

  • महेश जैन आईडीबीआई बैंक के नए एमडी /सीईओ बने 
  • इससे पूर्व वे इंडियन बैंक के सीईओ के रूप में कार्यरत थे 

शिरडी -वाराणसी -मुम्बई जुड़ेंगे सुपर लग्जरी राजस्थान रोडवेज बस से 

  • राजस्थान रोडवेज प्रशासन अब कई नए शहरों को जोड़ने की तैयारी कर रहा है 
  • इसमें शिरडी, वाराणसी ,मुम्बई ,अमृतसर ,चंडीगढ़ तथा गोरखपुर शामिल है

मध्यप्रदेश के मदरसों में पढ़ाई जाएगी PM मोदी की जीवनी 

  • मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अब प्रदेश के मदरसों में प्रधानमंत्री की जीवनी पढ़ाएगी 
  • सिलेबस में संक्षिप्त जीवनी के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम तथा मौलाना अबुल कलाम आजाद को सामिल किया गया है 

बर्फीले पहाड़ों पर पहली महिला गाइड 

  • 32 साल की जुलियाना गार्सिया लेटिन अमेरिका में इंटरनेशनल फेडरेसन ऑफ माउंटेन गाइड एसोसिएशन की और से आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड पहली गाइड बन गई है 

दांडी यात्रा (5 अप्रैल )

  • आज के दिन महात्मा गाँधी अपने अनुयायियों के साथ नमक कानून तोड़ने दांडी पहुंचे थे 
  • इन्होंने इस यात्रा की शुरुआत 12 मार्च को अहमदाबाद से की थी
  • इसके बाद 6 अप्रैल को सार्वजनिक रूप से नमक बनाकर कानून तोडा    

 

No comments:

Post a Comment