- 5 सीटें भाजपा जीती =
- (1). भोरंज (हिमाचलप्रदेश )
- (2). धेमाजी (असम )
- (3). राजौरी गार्डन (दिल्ली )
- (4). धौलपुर (राजस्थान )
- (5) बांधवगढ (मध्यप्रदेश )
- 3 सीटें कांग्रेस जीती =
- (1) अटेर (मध्यप्रदेश )
- (2) नंजनगढ़ (कर्नाटक )
- (3) गूंदलूपेट (कर्नाटक )
- 1 सीट तृणमूल कांग्रेस जीती(पश्चिम बंगाल से )
- 1 सीट झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी जीती (झारखण्ड से )
पंडित विश्व मोहन भट्ट को पदम् भूषण
- राजस्थान के विख्यात मोहन वीणा वादक पंडित विश्व मोहन भट्ट को कला एवं संगीत के क्षेत्र में पदम् भूषण दिया गया
- किशनगढ़ शैली के चित्रकार तिलक गीताई को कला एवं पेंटिंग के क्षेत्र में योगदान के लिए पदम् श्री से सम्मानित किया गया
समरसता दिवस (14 अप्रैल )
- यह दिवस बी. आर.अंबेडकर की जयंती के रूप में मनाया जाता है
- महू (मध्यप्रदेश) अंबेडकर की जन्म भूमि है
- महू (मध्यप्रदेश) रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बी.आर. अंबेडकर रेलवे स्टेशन कर दिया गया है
- भीम आधार ऐप =प्रधानमंत्री द्वारा व्यापारियों के लिए इस ऐप का शुभारम्भ नागपुर में किया गया
- वर्ष 2015 से अम्बेडकर के सम्मान में 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है
No comments:
Post a Comment