Thursday, April 6, 2017

Current GK Rajasthan 6 April 2017

आईएनएसटीसी (अंतराष्ट्रीय उत्तर- दक्षिण परिवहन गलियारा )

  • यह समझौता भारत,ईरान तथा रूस के बीच हुआ 
  • यह रुट समुद्र,रेल और सड़क मार्ग का संयोजन है 
  • इस समझौते का उद्देश्य ईरान से यूरोप और उत्तर एशिया क्षेत्र तक बेहतर संपर्क स्थापित करना है 
  • इस कोरिडोर से भारत मुम्बई के जवाहर लाल नेहरू बंदरगाह से जुड़ा है 
  • 7200 k.m. लंबा है यह गलियारा 
  • 30 दिनों में मुम्बई से रूस के सेंट पीटर्सबर्ग तक हो सकेंगी माल दुलाई 
  • इससे स्वेज नहर पर दबाव कम होगा

प्रदेश के हर शहर में बनेंगे बेटी गौरव गार्डन 

  • प्रदेश के हर शहर में 5 -7 एकड़ जमीन पर बेटी गौरव गार्डन बनाये जायेंगे 
  • इनमें देश का नाम रोशन करने वाली उन बेटियों के फोटो के साथ उनकी खूबियां और अन्य जानकारी देने वाली गैलरी भी होगी जिससे अन्य बेटियां प्रेरणा ले सके 
  • उद्देश्य =बेटी बचाओं का सन्देश ,बेटियों का गौरव बढ़ाना व शहरों में बढ़ते कंकरीट को कम कर हरियाली को बढ़ावा देना है
  • इन गार्डन की सुरुआत विकाश प्राधिकरण वाले 3 शहरों जयपुर ,जोधपुर तथा अजमेर से होगी 

विराट कोहली को विजडन ने चुना लीडिंग क्रिकेटर 

  •  भारतीय कप्तान विराट कोहली को क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विजडन पत्रिका ने लीडिंग क्रिकेटर के रूप में चुना है 
  • विराट 2003 से शुरू हुए इस पुरस्कार को पाने वाले तीसरे भारतीय है 
  • सहवाग व सचिन इस पुरस्कार को जीत चुके है 

अंबेडकर फैलोशिप योजना शुरू 

  • अनुसूचित जाती वर्ग के प्रतिभावान छात्रों को PHD व अनुसंधान के लिए अंबेडकर फैलोशिप योजना के तहत सहायता दी जाएगी 
  • प्रथम चरण में 2.50 लाख वार्षिक आय तक के परिवारों के विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा 

 

No comments:

Post a Comment