Current GK Rajasthan - 19 April 2017
CBSC स्कूलों में 10 वीं तक हिन्दी अनिवार्य
- संसदीय समिति की सिफारिसों को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा मंजूरी देने के बाद CBSC की स्कूलों व केंद्रीय विद्यालयों में हिंदी विषय को 10 वीं तक अनिवार्य कर दिया गया है
भारत ने 19 अप्रैल 1975 को अपना पहला उपग्रह छोड़ा
- इसका नाम प्रसिद्ध गणितज्ञ आर्यभट्ट के नाम पर रखा गया था
- सोवियत संघ के सहयोग से छोड़े गए उपग्रह के साथ भारत उपग्रह छोड़ने वाले चंद देशों में शामिल हुआ
बोस्टन मैराथन
- दृष्टिबाधित धावक 31 वर्षीय सागर बहेती ने सबसे मुश्किल मानी जाने वाली बोस्टन मैराथन को पूरा कर इतिहास रचा
- 121 वीं मैराथन में 30 हजार लोगों ने हिस्सा लिया
- 2017 मैराथन इस दशक का दूसरा सबसे गर्म मैराथन था
रियल एस्टेट बिल(रेरा ) 1 मई से लागू
- रेरा लागू होने पर घर खरीददारों को पूर्ण सुरक्षा मिलेंगी
- सभी राज्यों को रेगुलेटर बनाना होगा जो उस राज्य में चल रहे आवासीय व कमर्शियल प्रोजेक्ट्स की निगरानी से लेकर शिकायतों का निपटारा करेगा
- प्रॉपर्टी ब्रोकरों को पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा
No comments:
Post a Comment