कोलकाता
हुगली नदी के किनारे पर स्थित कोलकाता , पश्चिम बंगाल की राजधानी है
यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा महानगर तथा पांचवा सबसे बड़ा बंदरगाह है
महलों के इस शहर को सिटी ऑफ़ जॉय के नाम से जाना जाता है
कोलकाता की स्थापना 24 अगस्त 1690 को अंग्रेजों द्वारा की गयी थी
इस दिन को कोलकाता स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है
अपनी उत्तम अवस्थिति के कारण कोलकाता को 'पूर्वी भारत का प्रवेश द्वार' भी कहा जाता है
खानवा का युद्ध
1527 में महाराणा सांगा व बाबर के मध्य भरतपुर जिले में खानवा का युद्ध हुआ था
No comments:
Post a Comment