Saturday, August 12, 2017

Current GK rajasthan 12 August 2017

प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड के नए अध्यक्ष 

  • पहलाज निहलानी को सेंसर बोर्ड प्रमुख पद से हटा दिया गया है 
  • उनकी जगह गीतकार प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है 
  • प्रसून का जन्म उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले में हुआ था 
  • प्रसून हिन्दी कवि, लेखक, पटकथा लेखक और भारतीय सिनेमा के गीतकार हैं।
  • प्रसून अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञापन कंपनी 'मैकऐन इरिक्सन' में कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
  •  फ़िल्म ‘तारे ज़मीन पर’ के गाने ‘मां..' के लिए उन्हें 'राष्ट्रीय पुरस्कार' भी मिल चुका है

मिल्खा सिंह

  •   WHO (वर्ल्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन ) ने मिल्खा सिंह को दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए शारीरिक गतिविधियों सम्बंधित गुडविल एम्बेसेडर नियुक्त किया है 

इन्सेफेलाइटिस (दिमागी बुखार )

  • इन्सेफेलाइटिस या मस्तिष्क ज्वर एक ऐसा संक्रमण है जो 1 से 2 लाख लोगों में से एक या दो लोगों में पाया जाता है 
  • यह विशेष रूप से बुजुर्गों ,बच्चों तथा उन लोगों में पाया जाता है जिनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होती है 
  • इन्सेफेलाइटिस में मस्तिष्क में सूजन आ जाती है 

इन्सेफेलाइटिस के कारण 

  • यह रोग बैक्टीरिया ,वायरस ,परजीवी तथा रसायनों के कारण होता है जिसमे  वायरल इन्सेफेलाइटिस को आम माना जाता है 
  • वायरल इन्सेफेलाइटिस विभिन्न प्रकार के वायरस जैसे रेबीज वायरस ,पोलियो वायरस ,खसरा वायरस तथा छोटी चेचक वायरस आदि के कारण होता है 
  • जापानी इन्सेफेलाइटिस वायरस ,सेंट लुईस वायरस, पश्चिमी नील वायरस तथा शीतला माइनस वायरस आदि वायरल इन्सेफेलाइटिस के प्रमुख कारण है 
  • बैक्टीरिया इन्सेफेलाइटिस, सिफलिस जैसे तीव्र बैक्टीरिया संक्रमण के कारण होता है 
  • इन्सेफेलाइटिस को मुख्य रूप से दो नामों प्राथमिक व द्वितीय के रूप में जाना जाता है 
  • प्राथमिक इन्सेफेलाइटिस में वायरस ,बैक्टीरिया या अन्य संक्रमण सीधे मस्तिष्क को प्रभावित करते है 
  • तथा द्वितीय इन्सेफेलाइटिस तब होता जब प्रतिरक्षक तंत्र दोष पूर्ण हो जाता है 

लक्षण 

  • बुखार ,सिरदर्द ,उल्टी या जिमचलाना ,भूख न लगना कमजोरी आदि शामिल है 

बचाव  

  • बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाकर विभिन्न प्रकार के संक्रमण से बचा जा सकता है 


 

No comments:

Post a Comment