बिजोलिया किसान आंदोलन (1897 से 1941 ई.)
- मेवाड़ राज्य में बिजोलिया (भीलवाड़ा )ठिकाने की स्थापना राणा सांगा के समय अशोक परमार द्वारा की गयी
- बिजोलिया आंदोलन राजस्थान का प्रथम संघठित किसान आंदोलन था तथा यह अहिंसात्मक था
- इस आंदोलन का कारण जागीरदार द्वारा अधिक लाग -बाग़ वसूलना था
- बिजोलिया की जनता से 84 प्रकार की लाग -बाग़ ली जाती थी
- इस आंदोलन में धाकड़ जाति के किसान सर्वाधिक संख्या में थे
- साधु सीताराम दास को बिजोलिया किसान आंदोलन का जनक कहा जाता है
- इस आंदोलन का नेतृत्व 1913 से 1916 ई. तक साधु सीताराम दास,1916 से 1927 ई. तक विजय सिंह पथिक बाद में जमनालाल बजाज व् बाद में हरिभाऊ उपाध्याय में किया
No comments:
Post a Comment