- फोब्स इंडिया ने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 30 साल से काम उम्र के युवाओं की सूचि 'इंडिया 30 अंडर 30 ' जारी की है
- इस सूचि में जसप्रीत बुमराह सहित 4 खिलाड़ीअपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है
- (1) जसप्रीत बुमराह :-24 साल के बुमराह इस वर्ष जनवरी से टेस्ट मैच में शामिल हुए थे
- साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 14 विकेट लिए
- जसप्रीत गुजरात से है
- (2) हरमन प्रीत कौर :-हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी
- हरमन को 2017 में अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चूका है
- हरमन का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा गांव में हुआ n
- महिला बिग बेश लीग से जुडी
- (3) हिना सिधु:-महिला निशानेबाज हिना सिधु पूर्व नंबर 1 निशानेबाज है
- अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हिना ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था
- हिना का जन्म लुधियान ,पंजाब में हुआ था
- (4)सविता पुनिया :-महिला हॉकी गोलकीपर सविता पुनिया भारतीय हॉकी टीम की सदस्य है
- इन्होने जापान के खिलाफ शानदार गोल का बचाव कर रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करवाया था
- इनका जन्म 11 जुलाई1990 को सिरसा, हरियाणा के जोधकान गांव में हुआ था।
Current Affairs Rajasthan, Daily Rajasthan Current GK, Rajasthan News, Current GK of Rajasthan, 2017, Rajasthan GK, Rajasthan GK in Hindi, Exam Current GK
Tuesday, February 6, 2018
Current GK Rajasthan 6 February 2018
फोब्स इंडिया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment