Current Affairs Rajasthan, Daily Rajasthan Current GK, Rajasthan News, Current GK of Rajasthan, 2017, Rajasthan GK, Rajasthan GK in Hindi, Exam Current GK
Thursday, July 20, 2017
Current GK Rajasthan 20 July 2017
जेलियांग नागालैंड के नए मुख्यमंत्री
नागालैंड में बुधवार को राज्यपाल पीबी आचार्य ने मुख्यमंत्री शूरहोजेली लिजित्सु की सरकार को बर्खास्त कर दिया
इसके बाद नगा पीपुल्स फ्रंट के वरिष्ठ नेता टी. आर जेलियांग ने राज्य के 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली
आनासागर झील
यह झील अजमेर शहर के मध्य में स्थित है जो एक कृत्रिम झील है
इस झील का निर्माण पृथ्वीराज चौहान के पितामह अर्णोराज या आणाजी चौहान ने बारहवीं शताब्दी के मध्य (1137 -1150 ईस्वी) करवाया था। आणाजी द्वारा निर्मित करवाये जाने के कारण ही इस झील का नामकरण आणा सागर या आना सागर प्रचलित माना जाता है।
अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस (20 जुलाई )
1994 में आज ही के दिन हुई थी अन्तर्राष्ट्रीय शतरंज फेडरेसन की स्थापना
178 देशों में मनाया जाता है शतरंज दिवस
शतरंज में भारत :- 1988 में विश्वनाथ आनंद भारत से ग्रैंडमास्टर व दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है
16 वर्षीय आर्यन चोपड़ा इसी साल ग्रैंड मास्टर बने है वे अभी तक दुनिया के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर है
No comments:
Post a Comment