- प्रधानमंत्री 4 से 6 जुलाई तक इजराइल दौरे पर रहेंगे
- भारत व इजराइल रक्षा क्षेत्र में सहयोगी है
- इज़राइल राष्ट्र दक्षिण पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है। यह दक्षिणपूर्व भूमध्य सागर के पूर्वी छोर पर स्थित है। इसके उत्तर में लेबनॉन, पूर्व में सीरिया और जॉर्डन तथा दक्षिण-पश्चिम में मिस्र है।
- मध्यपूर्व में स्थित यह देश विश्व राजनीति और इतिहास की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इतिहास और प्राचीन ग्रंथों के अनुसार यहूदियों का मूल निवास रहे इस क्षेत्र का नाम ईसाइयत, इस्लाम और यहूदी धर्मों में प्रमुखता से लिया जाता है। यहूदी, मध्यपूर्व और यूरोप के कई क्षेत्रो में फैल गए थे। उन्नीसवी सदी के अन्त में तथा फ़िर बीसवीं सदी के पूर्वार्ध में यूरोप में यहूदियों के उपर किए गए अत्याचार के कारण यूरोपीय (तथा अन्य) यहूदी अपने क्षेत्रों से भाग कर येरूशलम और इसके आसपास के क्षेत्रों में आने लगे। सन् 1948 में आधुनिक इसरायल राष्ट्र की स्थापना हुई।
- यरूशलम इजराइल की राजधानी है
- यहाँ की प्रमुख भाषा इब्रानी (हिब्रू) है, जो दाहिने से बाँए लिखी जाती है। यहाँ के निवासियों को इसरायली कहा जाता है।
- सरकार संसदीय लोकतन्त्र
- प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू
प्रेमसिंह मेहरा
- राज्य सरकार ने 1987 बैच के IAS अधिकारी प्रेमसिंह मेहरा को राज्य निर्वाचन आयुक्त बनाया है
- पहले यह वित्त विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर कार्यरत थे
इंटरनैशनल ट्यूरिज्म
ग्रीस में आयोजित प्रतियोगिता में भारत की रश्मि बुंटवाल को मिस इंटरनेशनल ट्यूरिज्म चुना गया है
कनफेडरेशन कप
कनफेडरेशन कप
- वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने फाइनल मुकाबले में चिली को 1 -0 से हराकर पहली बार फीफा कनफेडरेशन कप का ख़िताब जीत लिया है
No comments:
Post a Comment