- भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद्(ICC ) ने 2017 का क्रिकेट ऑफ़ द इयर चुना है
- तथा साथ ही ICC वन डे तथा टेस्ट टीमों का कप्तान चुना है
- उन्हें इसके लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी दी गयी
राजस्थान के व्यावसायिक लोकनृत्य
- भवाई लोक नृत्य :-यह नृत्य मेवाड़ की भवाई जाति द्वारा किया जाता है
- इसमें कलाकार सिर पर 7 - 8 मटके रखकर कलात्मक अदाकारियाँ करता है
- भवाई में वोरा -वोरि ,सूरदास ,शंकरिया ,ढोला मारु आदि प्रसंग होते है
- तेरहताली लोक नृत्य :-यह नृत्य मारवाड़ की कामड़ जाति द्वारा किया जाता है
- यह लोक नृत्य रामदेवजी के मेले में किया जाने वाला धार्मिक लोकनृत्य है जिसको कामड़ जाति की महिलाओं द्वारा किया जाता है
- यह नृत्य 13 मंजीरों से बैठे -बैठे किया जाता है इसलिय इसका नाम तेरहताली नृत्य है
- कच्छी घोड़ी लोकनृत्य :- यह नृत्य शेखावाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध नृत्य है
- यह पुरुषों द्वारा किया जाता है
- इस नृत्य में नृतक बांस की घोड़ी को अपनी कमर में बांधकर रंग -बिरंगे परिधान में आकर्षक नृत्य करता है
No comments:
Post a Comment