- के के बिड़ला फाउंडेशन,नई दिल्ली की और से दिया जाने वाला साहित्यिक सम्मान पुरस्कारों की श्रृंखला में राजस्थान के हिंदी /राजस्थानी लेखकों को दिया जाने वाला बिहारी पुरस्कार इस वर्ष राज्य के साहित्यकार विजय वर्मा को दिया जाएगा
- उनको यह सम्मान साहित्यिक निबंध संग्रह 'लोकावलोकन 'के लिए दिया जाएगा
- अपनी इस नयी कृति में विजय वर्मा ने राजस्थानी साहित्य और संस्कृति के अनेक प्रासंगिक पक्षों पर विस्तार से विवेचन प्रस्तुत किया है
राष्ट्रपति का राजस्थान दौरा
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 13 व् 14 मई दो दिवसीय राज्य दौरे पर है
- राष्ट्रपति द्वारा दिवंगत पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय योजना व् पूर्व राज्य पाल सुन्दर सिंह भंडारी ईसीबी स्वरोजगार योजना की शुरुआत करेंगे
देश का दूसरा सबसे लम्बा सड़क रेल पुल
- असम के डिब्रूगढ़ को अरुणाचलप्रदेश के पासीघाट से जोड़ने वाले देश के दूसरे सबसे लम्बे सड़क व् रेल पुल का कार्य लगभग पूरा हो गया है
- यह एशिया का दूसरा सबसे लम्बा पुल होगा
- इस पुल को ब्रह्मपुत्र नदी पर बनाया गया है
- इसका डिजाइन डेनमार्क -स्वीडन पुल के जैसा बनाया गया है
- खासियतें :-03 लेन का सड़क मार्ग
- 02 रेलवे ट्रेक
- 4.94 किलोमीटर लम्बा
- ब्रह्मपुत्र नदी से 32 मीटर ऊंचाई पर बना है
- एशिया का सबसे लंबा पुल धौला-सादिया है जो असम में ब्रह्मपुत्र नदी के ऊपर बना है
26 साल पहले भारत ने लिट्टे पर पाबन्दी लगा दी थी
- 14 मई 1992 में भारत ने श्रीलंका के विद्रोही संघटन लिट्टे (लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम ) पर प्रतिबन्ध लगा दिया था
- संयुक्त राष्ट्र सहित 32 देशों ने लिट्टे को आतंकी संघठन घोषित कर दिया था
- एक अलगाववादी संगठन है जो औपचारिक रूप से उत्तरी श्रीलंका में स्थित है
- यह संघठन उत्तर और पूर्वी श्रीलंका में एक स्वतंत्र तमिल राज्य की स्थापना करना चाहते थे
- 5 मई 1976 को वेलुपिल्लई प्रभाकरन द्वारा लिट्टे की स्थापना की गयी थी
No comments:
Post a Comment