Friday, May 25, 2018

Current GK Rajasthan 25 May 2018

निपाह वायरस (nipah virus )

  • केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़ती जा रही है 
  • यह वायरस सबसे पहले वर्ष 1998 में मलेशिया में सामने आया था 
  • इसके बाद 2004 में बांग्लादेश में भी इस वायरस के मामले सामने आये थे 
  • यह एक ऐसा इंफेक्शन है जो फ्रूट बेट्स के जरिये मनुष्यों तथा जानवरों को अपनी चपेट में लेता है 
  • निपाह वायरस मनुष्यों के संक्रमित सुअर, चमगादड़ या अन्य संक्रमित जीवों से संपर्क में आने से फैलता है 
  • इसकी चपेट में आने बाद व्यक्ति को इंसेफ्लाइटिस (दिमागी बुखार ) हो जाता है इसके साथ ही सिरदर्द ,उलटी ,चकर आना तथा कमजोरी जैसे लक्षण देखे जा सकते है 
  • यह एक संक्रामक बीमारी है जो एक व्यक्ति के दूसरे से संपर्क में आने से फैलती है 
  • For More information :-Click Here


दक्षिण अफ्रीका 

  • दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने ICC वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहते हुए अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है 
  • डिविलियर्स रिकॉर्ड तीन बार 'ICC वनडे क्रिकेट ऑफ़ द ईयर' का ख़िताब भी जीत चुके है


स्वास्थ्य देखभाल 

  • स्वास्थ्य देखभाल की पहुँच व् गुणवत्ता के मामले में भारत 145 वे नंबर पर है 

एच डी कुमार स्वामी 
  • जेडीएस नेता एच डी कुमार स्वामी ने 23 मई को कर्नाटक के 18 वे मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की 
  • उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनायीं है 
  • कर्नाटक चुनाव में जेडीएस को 37 तथा कांग्रेस को 78 सीटें मिली थी 
  • एच डी कुमार स्वामी भारत के पूर्व प्रधान मंत्री एच डी देवगौड़ा के पुत्र है 
  • वर्ष 2006  में भी एच डी कुमार स्वामी भाजपा के साथ गठबंधन वाली सरकार से कर्नाटक के CM रह चुके है
  • For More Information :-Click Here 

No comments:

Post a Comment