Friday, February 23, 2018

Current GK rajasthan 23 February 2018


 


झाझड़िया होंगे ब्रांड एम्बेस्डर

  • दो बार पेराओलम्पिक में स्वर्ण पदक जितने वाले राज्य के लोकप्रिय एथलीट देवेंद्र झाझड़िया को राजस्थान निर्वाचन आयोग ने ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया है 

पीसीवी(न्यूमोकोकल कोंजूगेटे वेक्सीन ) वेक्सीन अप्रेल से होगा शुरू

  • राजस्थान के 9 जिलों बाड़मेर ,पाली ,जालोर ,सिरोही ,राजसमंद ,उदयपुर ,डूंगरपुर ,प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा में आगामी अप्रेल माह से नियमित रूप से बच्चों को निमोनिया बीमारी से प्रतिरक्षित करने वाले वेक्सीन न्यूमोकोकल कोंजूगेटे वेक्सीन को नियमित टीकाकरण में शामिल कर निशुल्क लगाया जाएगा 
  • इससे प्रतिवर्ष 4 लाख 60 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे 


Tuesday, February 6, 2018

Current GK Rajasthan 6 February 2018

फोब्स इंडिया 

  • फोब्स इंडिया ने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 30 साल से काम उम्र के युवाओं की सूचि 'इंडिया 30 अंडर 30  ' जारी की है 
  • इस सूचि में जसप्रीत बुमराह सहित 4 खिलाड़ीअपनी जगह बनाने में कामयाब हुए है 
  • (1) जसप्रीत बुमराह :-24 साल के बुमराह इस वर्ष जनवरी से टेस्ट मैच में शामिल हुए थे 
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 14 विकेट लिए 
  • जसप्रीत गुजरात से है 
  • (2) हरमन प्रीत कौर :-हरमनप्रीत ने इंग्लैंड में हुए महिला विश्व कप के सेमी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन की पारी खेली थी 
  • हरमन को 2017 में  अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा जा चूका है 
  • हरमन का जन्म 8 मार्च 1989 को पंजाब के मोगा गांव में हुआ n
  • महिला बिग बेश लीग से जुडी 
  • (3) हिना सिधु:-महिला निशानेबाज हिना सिधु पूर्व नंबर 1 निशानेबाज है 
  • अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हिना ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए राष्ट्र मंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था 
  • हिना का जन्म लुधियान ,पंजाब में हुआ था 
  • (4)सविता पुनिया :-महिला हॉकी गोलकीपर सविता पुनिया भारतीय हॉकी टीम की सदस्य है 
  • इन्होने जापान के खिलाफ शानदार गोल का बचाव कर रियो ओलम्पिक में क्वालीफाई करवाया था
  •  इनका जन्म 11 जुलाई1990 को सिरसा, हरियाणा के जोधकान गांव में हुआ था।






Monday, February 5, 2018

Current GK Rajasthan 5 February 2018

अंडर 19 विश्व कप 

  • भारत ने अंडर 19 ,2018 का विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है 
  • फाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा कर चौथी बार विश्व कप का ख़िताब जीता 
  • भारत ने 2000 ,2008 तथा 2012 में वर्ल्ड कप जीता था 
  • भारत के अलावा अबतक किसी देश ने 4 बार अंडर 19 वर्ल्ड का ख़िताब नहीं जीता 


PM की पुस्तक लॉन्च 

  • 'एग्जाम वॉरियर्स ' नाम से PM मोदी ने पुस्तक लिखी है 
  • यह किताब PM ने बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले बच्चों के लिए लिखी है जिसका उदेश्य परीक्षा से पहले बच्चों के तनाव को कम करना है 
  • इस किताब में मोदी ने स्टूडेंट्स को तनाव से बचने तथा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए तीन स्तर पर टिप्स दिए है 


राजस्थान 

  • राजस्थान में लोक सभा तथा विधानसभा की तीनो सीटों पर हुए उपचुनाओं में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है 
  • अलवर , अजमेर में लोकसभा की 2 सीटों  तथा मांडलगढ़ में विधानसभा की एक सीट पर उपचुनाव हुए थे 
  • Detailed Information :-Click Here