- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के शहीदों के परिजनों को नागरिकों की और से आर्थिक मदद देने के लिए भारत के वीर नामक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है
- 1 महीने के भीतर इस पोर्टल द्वारा 2 करोड़ की मदद आई है
- 2016 -2017 में शहीद हुए सैनिक शामिल है इस सूची में
US आर्मी में साइंटिस्ट बने जयपुर के मोनार्क
- जयपुर के मोनार्क शर्मा को अमरीकी सेना के एएच -64 ई कॉम्बेट फाइटर हेलीकॉप्टर यूनिट में वैज्ञानिक के तौर पर नियुक्त किया गया है
झूलन वनडे गेंदबाजी में टॉप पर पहुंची
- भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने 4 देशों के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को 3 विकेट लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपेट्रिक(180 विकेट) के वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया
- झूलन अब 181 विकेट लेने के साथ पहले नंबर पर है
मंडेला पहले अफ़्रीकी अश्वेत राष्ट्रपति
- नेल्सन मंडेला लोकतान्त्रिक चुनावों के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति 10 मई 1994 को बने थे
No comments:
Post a Comment