- अरुणाचल प्रदेश की अंशु ने चौथी बार माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर पहली भारतीय महिला बन गयी
पीवी सिंधु
- बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को प्रथम श्रेणी की नौकरी देने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार ने स्टेट पब्लिक सर्विसेस एक्ट 1994 में संशोधन किया
कई भाषाओँ में मन की बात किताब
- हर महीने देश की जनता से विभिन्न मुद्दों पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री की मन की बात किताब का रूप लेंगी
- मन की बात का पहला संस्करण 26 मई को प्रकाशित होगा
- यह विभिन्न भाषाओँ में प्रकाशित की जाएँगी
- मन की बात की शुरुआत अक्टूबर 2014 से हुई थी
अधिनियम 1977
- अधिनियम 1977 के अनुसार लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संवैधानिक है जिसके लिए वेतन भत्ते दिए जाते है
- 1977 के अधिनियम की धारा 2 के अनुसार :-नेता विपक्ष वह पद है ,जो केंद्र सरकार की पार्टी के अलावा सदन में सर्वाधिक संख्या वाले मुख्य विपक्षी दल का प्रमुख है और जिसे विधान परिषद् का अध्यक्ष या लोकसभा अध्यक्ष मान्यता दे
फिलिस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास भारत के चार दिवसीय दौरे पर
- फिलिस्तीन के राष्ट्रपति 5 बार भारत आ चुके है लेकिन भाजपा शासन में पहली बार भारत आये है
- दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग सहित 5 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए
हेंडरसन आइलैंड
- दुनिया का सबसे प्रदूषित द्वीप
- यह प्रशांत महासागर में स्थित है
- 37.5 वर्ग मीटर का यह द्वीप न्यूजीलैंड और पेरू के बिच स्थित है तथा दोनों देशों से 5000 किमी. की दुरी पर है
No comments:
Post a Comment