Wednesday, May 3, 2017

Current GK Rajasthan 3 May 2017

अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतन्त्रता दिवस (3 मई )

  • 3 मई को पूरी दुनिया में प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • 180 देशों में प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में नार्वे शीर्ष पर है 
  • प्रेस की स्वतंत्रता की सूचि में भारत 136 वें स्थान पर है 
  • सबसे पहले विंडहॉक (नामीबिया ) सम्मेलन में प्रेस की स्वतंत्रता व अभिव्यक्ति पर जोर दिया गया 
  • इस वर्ष की थीम :-मुश्किल वक्त में आलोचकीय समझ :शांतिपूर्ण ,सहज और समावेशी समाज की और बढ़ने में मिडिया की भूमिका 

मध्यप्रदेश में अब वित्तीय वर्ष जनवरी से दिसंबर तक 

  • मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहाँ वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक  होगा 
  • अभी दुनिया के 156 देशों में वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से शुरू होता है  
  • 1867 से ब्रिटिश शासक काल में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता आया है 

अब साल में 1 बार होंगी CTET की परीक्षा 

  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) अब CBSE साल में एक बार आयोजित करेंगी 


डॉक्टर जाकिर हुसैन 

  • शिक्षाविद व भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन का जन्म हैदराबाद में हुआ था 
  • 13 मई 1967 को राष्ट्रपति बने 
  • 1963 में भारत रत्न से सम्मानित 
  • 3 मई 1969 को निधन 

No comments:

Post a Comment