नरेंद्र मोदी 29 मई से 3 जून तक जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस के दौरे पर
- मोदी 29 मई से 3 जून तक जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस के दौरे पर रहेंगे।
- कूटनीतिक और आर्थिक तौर पर यह दौरा काफी अहम साबित होने की उम्मीद है।
- इकोनॉमिक, डिफेंस, साइंस, इन्फॉर्मेशन-टेक्नोलॉजी और न्यूक्लियर एनर्जी एजेंडे में शामिल होगी।
- मोदी इन देशों के बिजनेस लीडर्स को ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत भारत में कारोबार करने के लिए इनवाइट भी करेंगे।
- 1 ) जर्मनी: सैन्य समझौते हो सकते हैं, टॉप बिजनेसमैन को भारत लाने की कोशिश
- - मोदी सबसे पहले जर्मनी जाएंगे। यह उनका दूसरा दौरा है।
- - 29 मई को मोदी के दौरे की शुरुआत बर्लिन के पास मेसेबर्ग से होगी। यहां वे जर्मन चांसलर एंंजेला मर्केल के साथ मीटिंग करेंगे।
- एजेंडा: भारत में जर्मनी की 1600 कंपनियां हैं। इनमेंं 600 ज्वाइंट वेंचर हैं। यहां डिफेंस और सोलर एनर्जी से जुड़े कई बड़े समझौते हो सकते हैं। मोदी की कोशिश मेक इन इंडिया के तहत कई बड़ी कंपनियों को भारत लाने की होगी
- 2) स्पेन: इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और रेलवे पर फोकस
- - करीब तीन दशकों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली स्पेन विजिट है।
- एजेंडा: इन्फ्रास्ट्रक्चरऔर एनर्जी सेक्टर पर बातचीत हो सकती है।
- कारोबार: रेलवे के साथ कारोबार करने की इच्छुक स्पेन की हल्के कोच बनाने वाली कंपनी टेल्गो के अफसर भी मोदी से मिलेंगे। अभी 200 स्पेनिश कंपनियां भारत में है।
- 3) रूस: चीन के वन रोड-वन बेल्ट का मुद्दा उठाएंगे मोदी
- - मोदी रूस में 31 से 2 जून तक रहेंगे। दौरे की शुरुआत में मोदी पिस्कारोवस्कोए सिमिट्री जाएंगे, जहां वे लेनिनग्राद संघर्ष में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।
- - यहां वे प्रेसिडेंट पुतिन के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में 18th भारत-रूस एनुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
- - 2 जून को यहां मोदी इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में भी हिस्सा लेंगे। इसमें 1 हजार ग्लोबल इन्वेस्टर्स शामिल होंगे।
- - इसके बाद मोदी को गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजा जाएगा।
- एजेंडा:फॉरेन इन्वेस्टमेंट, डिफेंस और न्यूक्लियर प्लान्ट होगा। कई बड़े डिफेंस समझौते हो सकते हैं। रूस की कोशिश कुडनकुलम न्यूक्लियर प्रोजेक्ट के पांचवें और छठवें प्लान्ट को बनाने का करार करना है।
- - वहीं, भारत चीन के प्रोजेक्ट वन रोड-वन बेल्ट (OBOR) के मुद्दे को उठा सकता है। रूस में भी इसका विरोध हो रहा है।
- 4) फ्रांस: भारत और ईयू के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगी बात
- - 2 जून को मोदी यात्रा के आखिरी पड़ाव के लिए फ्रांस रवाना होंगे। यहां पेरिस में फ्रांस के नए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से चर्चा करेंगे।
- इस दौरान दोनों देशों का स्ट्रैटजिक रिलेशन मजबूत होने की उम्मीद है। दोनों देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। इसलिए बातचीत में यह अहम मुद्दा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment