- जोधपुर के बाप क्षेत्र के भड़ला गांव में एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क 10 हजार एकड़ में फैला है
- यह सोलर पार्क सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगा (2.44 रु प्रति यूनिट ) जो कोयले से उत्पादित बिजली दर (3.20 रूपये प्रति यूनिट से काफी सस्ती है
- 25 लाख यूनिट प्रतिदिन उत्पादन होता है भड़ला सोलर पार्क से
अश्विन बने सर्वश्रेष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर
- भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर )अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है
सिंधु बनी BWF के एथलीट आयोग की सदस्य
- पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF ) के एथलीट आयोग का सदस्य चुना गया है
रास बिहारी बोस
- महान क्रांतिकारी नेता रास बिहारी बोस का जन्म 25 मई 1886 में बंगाल में बर्धमान जिले के सुबालदह गाँव में हुआ था
- भारत के एक क्रान्तिकारी नेता थे जिन्होने ब्रिटिश राज के विरुद्ध गदर षडयंत्र एवं आजाद हिन्द फौज के संगठन का कार्य किया।
- इन्होंने न केवल भारत में कई क्रान्तिकारी गतिविधियों का संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, अपितु विदेश में रहकर भी वह भारत को स्वतन्त्रता दिलाने के प्रयास में आजीवन लगे रहे।
- दिल्ली में तत्कालीन वायसराय लार्ड चार्ल्स हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना बनाने, गदर की साजिश रचने और बाद में जापान जाकर इंडियन इंडिपेंडेस लीग और आजाद हिंद फौज की स्थापना करने में रासबिहारी बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment