Wednesday, September 27, 2017

Current GK Rajasthan 19 September 2017

राजस्थान की अन्य राज्यों के साथ लगने वाली सीमाएं 

  • पंजाब ,हरियाणा ,उत्तरप्रदेश ,मध्यप्रदेश तथा गुजरात के साथ राजस्थान की अंतर्राज्यीय सीमाएं लगती है तथा पाकिस्तान के साथ अन्तर्राष्ट्रीय सिमा लगती है 
  • पंजाब :-  राजस्थान के दो जिलों ( श्री गंगानगर तथा हनुमानगढ़ ) की सिमा पंजाब से लगती है जिसकी लम्बाई 89 किलोमीटर है 
  • हरियाणा :- राजस्थान के सात जिलों( हनुमानगढ़ ,चूरू ,सीकर ,झुंझुनू ,जयपुर ,अलवर तथा भरतपुर ) की सीमा हरियाणा के साथ लगती है जिसकी लम्बाई 1262   
  • किलोमीटर है 
  • उत्तरप्रदेश :- राजस्थान के दो जिलों की सीमा (भरतपुर ,धौलपुर ) उत्तरप्रदेश के दो जिलों (मथुरा व आगरा ) से लगती है जिसकी लम्बाई 877 किलोमीटर है 
  • मध्यप्रदेश :- राजस्थान के 10 जिलों की सीमा (धौलपुर ,करोली, सवाईमाधोपुर , कोटा ,बारा, झालावाड़ , चित्तौड़गढ़,प्रतापगढ़,भीलवाड़ा  तथा बांसवाड़ा  ) मध्यप्रदेश से लगती है जिसकी लम्बाई १६०० किलोमीटर है 
  • गुजरात :- राजस्थान के 6 जिलों(बांसवाड़ा ,डूंगरपुर ,उदयपुर ,सिरोही , जालोर तथा बाड़मेर ) की सीमा गुजरात से लगती है जिसकी लम्बाई 1022 किलोमीटर है 
  • पाकिस्तान :- राजस्थान के चार जिलों की ( श्री गंगानगर ,बीकानेर ,जैसलमेर तथा बाड़मेर ) सीमा पाकिस्तान से लगती है जिसकी लम्बाई 1070 किलोमीटर है 
  • इस सीमा रेखा को रेडक्लिफ रेखा के नाम से जानते है 

No comments:

Post a Comment