भारत म्यांमार सड़क
- भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना इंडो म्यांमार दोस्ती की सड़क को जोधपुर की कंपनी वराह इंफ्रा लिमिटेड व पुंज लाइट मिलकर बनाएंगी
- यह सड़क 120 किलोमीटर लम्बी होगी तथा तीन देशों ( भारत , म्यांमार तथा थाईलैंड को जोड़ेंगी
- इसके निर्माण का सारा खर्च भारत सरकार वहां करेगी
- सड़क निर्माण से दोनों देशों के बिच की दोस्ती मजबूत होगी तथा व्यापार भी बढ़ेगा
- प्रधानमंत्री मोदी ने 6 सितम्बर को म्यांमार दौरे के दौरान दोनों देशों के रिश्तों का आधार 5 बी यानि बुद्धिज्म , बिजनेस , बॉलीवुड , भरतनाट्यम तथा बरंटिक बताया तथा यहाँ दोस्ती की सड़क बनाने की घोषणा की थी
स्टीफंस
- स्लोअन स्टीफंस ने 6-3, 6-0 के फाइनल में मैडिसन कीज़ को हराकर यूएस ओपन जीता। यह स्टीफंस का पहला पहला बड़ा खिताब है
- For More Information :- Click Here
बनास नदी
- बनास एक मात्र ऐसी नदी है जो संपूर्ण चक्र राजस्थान में ही पूरा करती है।
- बनास अर्थात वन की आशा के रूप में जानी जाने वाली यह नदी राजसमंद जिले के अरावली पर्वत श्रेणियों में कुंभलगढ़ के पास 'वीरों का मठ' से निकलती है।
- यह नाथद्वारा, कंकरोली, राजसमंद और भीलवाड़ा जिले में बहती हुई टौंक, सवाई माधोपुर के पश्चात रामेश्वरम (त्रिवेणी) के नजदीक (सवाई माधोपुर) चंबल में गिर जाती है।
- इसकी लंबाई लगभग 480 किलोमीटर है।
- इसकी सहायक नदियों में बेडच, कोठरी, मांसी, खारी, मुरेल व धुन्ध है।
- बेडच नदी 190 किलोमीटर लंबी है तथा गोगु्न्दा पहाड़ियों (उदयपुर) से निकलती है। कोठारी नदी उत्तरी राजसमंद जिले के दिवेर पहाड़ियों से निकलती है। यह 185 किलोमीटर लंबी है तथा यह उदयपुर, भीलवाड़ा में बहती हुई बनास में मिल जाती है।
No comments:
Post a Comment