- 15 सितम्बर 1959 को भारत में दूरदर्शन प्रसारण की शुरुआत हुई थी
- एक प्रायोगिक परियोजना के रूप में दिल्ली में प्रसारण केंद्र खोला गया तथा दूरदर्शन नाम से सरकारी चैनल की नींव पड़ी
- दूरदर्शन में उपग्रह तकनीक का प्रयोग सर्वप्रथम 1975 -1976 में प्रारम्भ हुआ
- दूरदर्शन को स्वायत्तता देने के उद्देश्य से प्रसार भर्ती का गठन किया गया
प्रतापगढ़
- 26 जनवरी 2008 में तीन जिलों से अलग होकर प्रतापगढ़ राजस्थान का 33 वा जिला बना
- प्रतापगढ़ जिला समुद्रतल से औसतन 580 मीटर की ऊंचाई पर बसा है
- ऊंचाई की दृष्टि से राजस्थान में माउंट आबू के बाद यह जिला आता है
- छोटी सादड़ी , प्रतापगढ़ , अरनोद , पीपलखूंट तथा धरियावद पांच उपखण्ड है प्रतापगढ़ में
- प्रतापगढ़ विशिष्ट हस्तकला 'थेवा कला' के लिए प्रसिद्ध है जिसमे कांच पर बारीक़ मीनाकारी कर आभूषण तैयार किये जाते है
- यहाँ सीता माता वन्य जिव अभ्यारण्य स्थित है
- यहाँ की स्थानीय ग्रामीण बोली कांठळी है
- जाखम नदी प्रतापगढ़ में बहती है
- गोतमेश्वर तीर्थ आदिवासियों का प्रमुख तीर्थ स्थल है
No comments:
Post a Comment