सांभर झील
- यह झील जयपुर व् नागौर जिलों में स्थित है
- भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी सांभर झील है
- इस झील की समुन्द्र ताल से औसत ऊंचाई 360 मी.है
- इस झील में मंथा,रूपनगढ़ ,खारी तथा खंडेला नदियों सहित विभिन्न नाले जल लाते है
- भारत की हिंदुस्तान सॉल्ट कंपनी द्वारा 1964 में सांभर सॉल्ट परियोजना शुरू की गयी जो सांभर झील से नमक का उत्पादन करती है
- यहाँ पर सोडियम सल्फेड बनाने का एक कारखाना भी है
- देश के कुल नमक का 8 % सांभर झील से निकाला जाता है
डीडवाना
- यह झील नागौर जिले में स्थित है
- यहाँ पर साल भर नमक तैयार किया जाता है
- यहाँ पर राजस्थान सरकार द्वारा सोडियम सल्फेड बनाने का सबसे बड़ा संयंत्र लगा है
- सोडियम क्लोराइड की जगह सोडियम सल्फेड की मात्रा अधिक होने से यहाँ का नमक खाने के काम नहीं आता है
- इस नमक का उपयोग चमड़ा व् रंगाई -छपाई उद्योग में किया जाता है
पचपदरा झील
- यह झील बाड़मेर जिले में स्थित है
- यहाँ पर नमक का उत्पादन परम्परागत रूप से खारवाल जाती के लोगों द्वारा 'मोरली' नामक झाड़ी की टहनी की सहायता से किया जाता है
- यहाँ के नमक में NaCl की मात्रा 98 % होने के कारण यह खाने की दृष्टि से उत्तम होता है
लूणकरणसर झील
- यह झील बीकानेर में स्थित है
- उत्तरी राजस्थान की एक मात्र खारे पानी की झील
- खारापन काम होने से नमक की पूर्ति स्थानीय लोगों तक ही संभव है
खारे पानी की अन्य झीलें :-
- कावोद ,पोकरण (जैसलमेर)
- कुचामन ,डेगाना (नागौर )
- रेवासा ,कोछोर (सीकर )
- राजस्थान में सबसे बड़ी नमक की मंडी नावां(नागौर ) में है
No comments:
Post a Comment