Monday, April 9, 2018

Current GK Rajasthan 9 april 2018

ओमान

  • धरती के ऐसे देशों में ओमान भी शामिल रहा है जहां सबसे पहले मानव सभ्यता के प्रणाम मिले है
  • यह देश सऊदी अरब के पूर्व में स्थित है तथा दक्षिण में अरब सागर की सिमा से लगा है
  • ओमान की राजधानी मस्कट है जहां की जनसँख्या सर्वाधिक है
  • 1651 में यह देश पुर्तगाली साम्राज्य से मुक्त होकर स्वतंत्र हुआ था
  • यहाँ की राजभाषा अरबी है
  • सुल्तान क़ाबुश बिन सेद अरब देशों में सबसे ज्यादा समय तक शासन करने वाले शासक है वह 1970 से ओमान के सुल्तान है
  • ओमान की अर्थव्यवस्था में तेल के साथ मछली ,खजूर और कृषि उत्पादों का भी योगदान है


विश्व स्वास्थ्य दिवस

  • विश्व स्वास्थ्य दिवस प्रतिवर्ष 7 अप्रेल को मनाया जाता है
  • इस वर्ष की थीम :-एवरीवन एवरीव्हेर हेल्थ फॉर ऑल है
  • स्वास्थ्य समस्याओं पर दुनिया भर के देशों के आपसी सहयोग के लिए 1948  में 7 अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य संघटन (WHO ) की स्थापना हुई थी
  • इस संघटन का मुख्यालय जेनेवा में है तथा इसका उदेश्य विश्व के लोगों के स्वास्थ्य का स्तर ऊँचा करना है


कावेरी जल विवाद 

  • कावेरी जल विवाद तमिलनाडु तथा कर्नाटक के बीच कावेरी नदी के जल के बंटवारे को लेकर है 
  • कावेरी नदी का उद्गम स्थल कर्नाटक के कोडागु जिले में है
  • इस नदी का कुछ हिस्सा केरल में भी पड़ता है तथा  समुद्र में मिलने से पहले ये नदी कराइकाल से होकर गुजरती है जो पांडिचेरी का हिस्सा है  
  • इसलिय इस नदी के जल के बँटवारे को लेकर केरल तथा  पांडिचेरी भी इसमें शामिल हो गए है  
  •  19वीं शताब्दी में शुरू हुआ यह विवाद ब्रिटिश राज में मद्रास प्रेसिडेंसी और मैसूर राज के बीच था
  • कावेरी बेसिन में कर्नाटक का 32 हजार वर्ग किलोमीटर और तमिलनाडु का 44 हजार वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र शामिल है





 


No comments:

Post a Comment