Friday, April 13, 2018

Current GK Rajasthan 13 April 2018

पहलवानी में भारत को चार पदक 

  • भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में पहले ही दिन चार पदक जीत लिए है 
  • पहलवान सुशील कुमार(74 किलोग्राम) और राहुल अवारे(57 किलोग्राम ) में स्वर्ण जीता 
  • जबकि बबिता कुमारी फोगाट ने( 57 किलोग्राम ) रजत तथा किरण (76 किलोग्राम ) ने कांस्य पदक जीते 


बैडमिंटन 

  • भारत के किदाम्बी श्रीकांत ताजा जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी बन गए है 
  • More information :-Click Here


श्रेयसी सिंह

  • भारतीय खिलाड़ी श्रेयसी ने शूटिंग में डबल ट्रेप में गोल्ड मैडल जीता है
  • श्रेयसी ने यह पदक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स को शूट-ऑफ़ में एक अंक से हराकर जीता है
हिना सिदधू
  • भारतीय निशानेबाज हिना सिदधू ने कॉमनवेल्थ गेम्स में 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मैडल जीता है
  • इससे पहले हिना ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता था


इसरो

  • इसरो ने नए नेविगेशन सेटेलाइट को कल सुबह चार बजे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से अंतरिक्ष में भेजा
  • यह मैप तैयार करने ,समुन्द्र में सही दिशा बताने ,समय का सही अनुमान लगाने ,मछुआरों के लिए मददगार ,मौसम की जानकारी तथा बचाव राहत कार्यो में  तथा सैन्य क्षेत्र में सहायता करेगा
  • इसकी लॉन्चिंग पीएसएलवी -सी 41 रॉकेट के द्वारा की गयी
  • इस नेविगेशन सेटेलाइट का भार 1425 किलोग्राम है तथा यह 10 साल तक काम करेगा
  • यह आईआरएनएसएस -1 एच की जगह लेगा जो 31 अगस्त को लॉन्च होने के बाद नाकाम हो गया था 



No comments:

Post a Comment