Tuesday, October 3, 2017

Current GK rajasthan 24 September 2017

प्रोफ़ेसर सीएनआर राव

  •  भारत रत्न से सम्मानित प्रख्यात वैज्ञानिक प्रोफ़ेसर सीएनआर राव को प्रतिष्ठित अन्तर्राष्ट्रीय वोन हिप्पल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा 
  • पुरस्कार प्राप्त करने वाले राव एशिया के प्रथम वैज्ञानिक होंगे 
  • वोन हिप्पल को पदार्थ अनुसन्धान के क्षेत्र का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार माना जाता है 
  • राव को बोस्टन में 29 नवंबर को एम्आरएस की बैठक में सम्मानित किया जाएगा 

साॅंम्भर (जयपुर)

  • यह झील जयपुर की फुलेरा तहसील में स्थित है।
  •  बिजोलिया शिलालेख के अनुसार इसका निर्माण चैहान शासक वासुदेव ने करवाया था।
  •  यह भारत में खारे पानी की आन्तरिक सबसे बड़ी झील है इसमें खारी, खण्डेला, मेन्था, रूपनगढ नदियां आकर गिरती है
  •  यहां मार्च से मई माह के मध्य नमक बनाने का कार्य किया जाता है
  •  यहां पर  नमक,  रेशता नमक तथा  क्यार नमक दो विधियों से तैयार होता है
  •  यहां नमक केन्द्र सरकार के उपक्रम “हिन्दुस्तान साॅल्ट लिमिटेड” की सहायक कम्पनी ‘सांभर साल्ट लिमिटेड’ द्वारा तैयार किया जाता है 
  • भारत के कुल नमक उत्पादन का 8.7 प्रतिशत साॅंम्भर झील से उत्पादित होता है।


No comments:

Post a Comment