अब राजधरा एप रखेगा राशन की निगरानी
ट्राइबल ट्यूरिज्म
नेशनल ओपन एथलेटिक्स
ह्रदय दिवस
- खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग बांसवाड़ा सहित पुरे प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली की निगरानी अब ' राजधरा एप ' द्वारा की जाएगी
- राजधरा एप में राशन का स्टॉक , डिपो होल्डर का नाम तथा डिपो का फोटो सहित अन्य कई विवरण ऑनलाइन किये जायेंगे
ट्राइबल ट्यूरिज्म
- राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने केंद्र को ट्राइबल ट्यूरिज्म प्रस्ताव भेजा है
- केंद्र द्वारा प्रस्ताव स्वीकार करते ही राजस्थान के वागड़ ( बांसवाड़ा , डूंगरपुर , उदयपुर , सिरोही तथा प्रतापगढ़ ) प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलेगा तथा वागड़ में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
- पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान को 9 सर्किटों में बांटा गया है उनमें एक यह आदिवासी वागड़ क्षेत्र भी है
नेशनल ओपन एथलेटिक्स
- चेन्नई में आयोजित नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में पुरुषों की हेमर थ्रो स्पर्धा में राजस्थान के नीरज कुमार ने स्वर्ण पदक हासिल किया
- नीरज ने 65.42 मीटर के थ्रो के साथ जीत दर्ज की
ह्रदय दिवस
- संयुक्त राष्ट्र की संस्था विश्व स्वास्थ्य संघटन द्वारा प्रति वर्ष 29 सितम्बर को ह्रदय दिवस के रूप में मनाया जाता है
- अव्यवस्थित जीवन शैली तथा असंतुलित खानपान के चलते दुनिया भर में ह्रदय रोग के पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है
- विश्व ह्रदय दिवस लोगों में ह्रदय की बिमारियों के प्रति सचेत रहने के लिए मनाया जाता है
Enter your comment...very good effort.
ReplyDelete