Wednesday, October 4, 2017

Current GK Rajasthan 25 September 2017

माही नदी 

  • माही नदी का उद्गम मध्यप्रदेश के धार जिले में मेहद झील से होता है 
  • यह मध्यप्रदेश ,राजस्थान तथा गुजरात में बहती है 
  • इसकी कुल लम्बाई 576 किलोमीटर है तथा राजस्थान में माही की लम्बाई 171 किलोमीटर है 
  • राजस्थान में यह बांसवाड़ा जिले के खांडू गांव में प्रवेश करती है 
  • राजस्थान में यह बांसवाड़ा , डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़ में बहती है 
  • इस नदी पर राजस्थान में दो बांध बनाए गए है माही बजाज सागर बांध तथा काग दी बांध 
  • गुजरात में माही नदी पर कडाना बांध बना हुआ है 
  • यह नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है 
  • आदिवासियों का प्रशिद्ध बेणेश्वर धाम डूंगरपुर में स्थित है , यह त्रिवेणी संगम सोम , माही तथा जाखम नदियों के संगम से बनता है 
  • राजस्थान में माही नदी के प्रवाह क्षेत्र को छप्पन का मैदान कहते है 
  • बांसवाड़ा तथा डूंगरपुर की सिमा को अलग करती है 
  • इसकी सहायक नदियाँ सोम , जाखम , इरु,अनास,हरण ,चाप ,एरण, मोरेन तथा भादर है 
  • माही नदी बांगड़ की गंगा , कांठल की गंगा तथा दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण रेखा कहलाती है 
  • गुजरात के पंचमहल जिले से होती हुई अंत में खम्बात की खाड़ी में मिल जाती है 


No comments:

Post a Comment