Wednesday, October 4, 2017

Current GK rajasthan 26 September 2017

लूणी नदी 

  • लूणी नदी का उद्गम अजमेर जिले में आनासागर के पास नाग पहाड़ियों से होता है 
  • राजस्थान में यह नदी अजमेर ,नागौर, पाली ,बाड़मेर ,जोधपुर तथा जालोर में बहती हुई अंत में कच्छ के रन में गिर जाती है
  • लूणी नदी का जल बाड़मेर में बालोतरा तक मीठा तथा बालोतरा के बाद खारा हो जाता है 
  • लूणी नदी अरावली के पश्चिम में बहने वाली राजस्थान की सबसे बड़ी नदी है 
  • लूणी की सहायक नदियाँ जोजड़ी , लीलड़ी ,सुकड़ी ,बांडी,सागी,गुहिया ,खारी तथा जवाई है 
  • लूणी नदी को सागरमति,सरस्वती ,मरुआशा तथा लवणी के नाम से जाना जाता है 


आर्थिक सलाहकार परिषद् (ईऐसी )

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए आर्थिक सलाहकार परिषद् (ईऐसी ) का गठन किया है 
  • निति आयोग के सदस्य तथा अर्थशास्त्री विवेक देबरॉय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है




No comments:

Post a Comment