ब्रह्मोस
- राजस्थान के पोकरण में गुरुवार को सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का स्वदेसी सिकर के साथ सफल परीक्षण किया गया
गणित का नोबेल
- कनाडा के गणितज्ञ रॉबर्ट लॉन्ग लैंड्स को गणित के नोबेल कहे जाने वाले अबेल पुरस्कार से वर्ष 2018 के लिए सम्मानित किया गया है
- उनको यह सम्मान रिप्रजेंटेशन थ्योरी से नंबर थ्योरी को जोड़ने के लिए दिया जा रहा है
- शहीद दिवस (23 मार्च )
- भगत सिंह, शिवराम हरी राजगुरु और सुखदेव थापर को श्रद्धांजलि देने और इनके बलिदानों को याद करने के लिये प्रतिवर्ष 23 मार्च को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- संधू जाट सिक्ख परिवार में पंजाब के लायलपुर में 28 सितंबर 1907 को जन्में भगत सिंह भारतीय इतिहास के महान स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे
- सुखदेव थापर का जन्म पंजाब के लुधियाना स्थित गोपरा में 15 मई 1907 को हुआ था
- राजगुरु का जन्म महाराष्ट्र के पुणे स्थित खेड़ा में 8 अगस्त 1908 को हुआ था
- भगत सिंह ने अपने साथियों राजगुरु, आजाद, सुखदेव, और जय गोपाल के साथ मिलकर लाला लाजपत राय पर लाठी चार्ज के खिलाफ लड़ाई की थी।
- इन्होने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लेने के लिए ब्रिटिश अधिकारी जेपी सांडर्स की ह्त्या कर दी थी
विश्व जल दिवस (22 मार्च )
- विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है।
- वर्ष 2018 की थीम:-नेचर फॉर वाटर
- इसका उद्देश्य विश्व के सभी विकसित देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल उपलब्ध करवाना है
- यह जल संरक्षण को महत्व देता है
No comments:
Post a Comment