- रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही लिमिटेड एडीशन वाला 350 रुपये का सिक्का जारी करेगा
- यह गुरु गोविन्द सिंह जी के 350 वें प्रकाशोत्सव पर जारी किया जाएगा
- इसमें 50% चाँदी,40% तांबा,5% निकेल तथा 5% जिंक होगा
- इस सिक्के में एक तरफ अशोक स्तम्भ तथा दूसरी तरफ पटना के श्री हरी मंदिर साहिब का चित्र होगा
पिछोला झील (उदयपुर )
- 14 वीं शताब्दी में राणा लाख के शासन काल में इस झील का निर्माण एक बंजारे ने करवाया था
- इसकी मरम्मत महाराणा उदय सिंह ने करवाई थी
- इस झील में दो टापू (द्वीप) है जिनमें एक टापू पर जगमंदिर तथा दूसरे टापू पर जगनिवास बना हुआ है
- जगमंदिर का निर्माण जगतसिंह प्रथम ने करवाया तथा जगनिवास का निर्माण जगतसिंह द्वितीय ने करवाया था
- जगनिवास में होटल लेक पैलेस बनी हुई है जो पर्यटकों को आकर्षित करती है
- महाराणा कर्णसिंह के समय जगमंदिर में मुग़ल बादशाह शाहजहां ने अपने पिता से विद्रोह कर शरण ली थी
- पिछोला झील के किनारे चामुंडा माता का मंदिर स्थित है जिसके पदचिन्हो को पूजा जाता है
फ़तेहसागर झील (उदयपुर)
- उदयपुर नगर के उत्तेर में स्थित यह कृत्रिम झील एक नहर द्वारा पिछोला झील से जुड़ी हुयी है
- इस झील का निर्माण महाराणा जयसिंह में 1687 ई. में करवाया था तथा भारी वर्षा के कारण नष्ट होने पर इसका पुर्निर्माण महाराणा फ़तेह सिंह ने करवाया था
- कनॉट के ड्यूक, जो महारानी विक्टोरिया का बेटा था , ने इस झील की नींव रखी थी इसलिय इस झील को कनॉट बांध के नाम से भी जाना जाता है
- इस झील में एक टापू पर नेहरू पार्क तथा दूसरे पर सौर वेधशाला स्थित है
- फतेहसागर झील के किनारे महाराणा प्रताप की चेतक के साथ धातु की प्रतिमा लगी हुई है
No comments:
Post a Comment