- प्रत्येक वर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाया जाता है
- 30 मार्च 1949 को जोधपुर ,जयपुर ,जैसलमेर तथा बीकानेर रियासतों का विलय संयुक्त राजस्थान में होकर वृहद राजस्थान बना
- राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ ,मत्स्य संघ से लेकर वर्तमान राजस्थान बनने में 8 वर्ष ,7 माह तथा 14 दिन का समय लगा
- वर्तमान राजस्थान 1 नवंबर 1956 को अस्तित्त्व में आया
महावीर जयंती (चैत्र शुक्ल 13 )
- महावीर स्वामी की जयंती उनके जन्म दिवस के रूप में मनाई जाती है
- महावीर स्वामी को जैन धर्म में 24 वे तीर्थकर के रूप में पूजा जाता है
- इनका जन्म 599 ईसा पूर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की 13 वी तिथि को हुआ था
- महावीर स्वामी के तीन सिद्धांत :-अहिंसा ,अपरिग्रह व अनेकांत
- केवल्य ज्ञान की प्राप्ति :-वैशाख शुक्ल दशमी को ऋजुबालिका नदी के किनारे
- निर्वाण :-कार्तिक मास की अमावस्या को
नक्की झील
- राजस्थान में सर्वाधिक ऊंचाई पर (1300 मी.) स्थित नक्की झील सिरोही जिले में आबू पर्वत पर स्थित है
- झील के किनारे टॉड रोक ,नन रोक पैरट रोक , रघुनाथ जी का मंदिर ,हाथी गुफा तथा चंपा गुफा स्थित है
- नक्की झील के बारे में एक पौराणिक गाथा है कि एक देवता ने अपने नाखूनों से इस झील का निर्माण किया था, इसलिए इसे नक्की झील कहा जाता है
आनासागर झील (अजमेर )
- यह झील अजमेर के निकट नागपहाड़ी की तलहटी पर स्थित है
- इसका निर्माण पृथ्वी राज चौहान के पिता आनाजी ने 1137 ई. में करवाया था
- इस झील से अजमेर नगर को पेयजल उपलब्ध होता है, जब यह झील भर जाती है तो इसका पानी अजमेर नगर में ही स्थित झील 'फॉय सागर' में छोड़ दिया जाता है
- इस झील को लूनी नदी से विकसित किया गया था
- सन् 1637 में शाहजहां द्वारा लगाया गया दौलत बाग इस झील के सौंदर्य को बढ़ा देता है।
No comments:
Post a Comment