- सूर्य व उसके चारों और भ्रमण करने वाले 8 ग्रह,172 उपग्रह ,धूमकेतु ,उल्काएँ एवं क्षुद्रग्रह संयुक्त रूप से सौरमंडल कहलाते है
- सूर्य सौर मंडल का जन्मदाता है जो एक तारा है तथा ऊर्जा व प्रकाश प्रधान करता है
- सूर्य की ऊर्जा का स्रोत ,उसके केंद्र में हाइड्रोजन परमाणुओं का नाभिकीय संलयन द्वारा हीलियम में बदलना है
- सूर्य की संरचना :-सूर्य का जो भाग हमें दिखाई देता है ,उसे प्रकाश मंडल कहते है
- सूर्य का सबसे बाहरी भाग जो हमें केवल सूर्य ग्रहण के समय दिखाई देता है , कोरोना कहलाता है
- ग्रह :-
- सूर्य की परिक्रमा करने वाले प्रकाश रहित आकाशीय पिण्ड की ग्रह कहा जाता है
- इनका अपना प्रकाश नहीं होता तथा सूर्य से प्रकाश व ऊष्मा प्राप्त करते है
- सभी ग्रह सूर्य की परिक्रमा पश्चिम से पूर्व दिशा की और करते है लेकिन शुक्र व अरुण पूर्व से पश्चिम दिशा की और सूर्य की परिक्रमा करते है
- आंतरिक ग्रह :-आंतरिक ग्रहों के अंदर बुध ,शुक्र ,पृथ्वी तथा मंगल आते है
- सूर्य के निकट होने के कारण यह सभी भारी पदार्थों से बने हुए है
- बाह्र्य ग्रह :- बाह्र्य ग्रहों में बृहस्पति,शनि ,अरुण तथा वरुण आते है
- यह सभी ग्रह हलके पदार्थों से बने है
- आकर में बड़े होने के कारण सभी ग्रहों को ग्रेट प्लेनेट्स भी कहा जाता है
- सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति तथा सबसे छोटा बुध है जो सूर्य के सबसे नजदीक स्थित है
Current Affairs Rajasthan, Daily Rajasthan Current GK, Rajasthan News, Current GK of Rajasthan, 2017, Rajasthan GK, Rajasthan GK in Hindi, Exam Current GK
Friday, March 16, 2018
Current Gk Rajasthan 16 March 2018
सौरमंडल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment