- राजस्थान में दो तरह की झीलें है ;-1 खारे पानी की झीलें तथा मीठे पानी की झीलें
- मीठे पानी की झीलें :-
- जयसमंद झील :-
- यह उदयपुर में स्थित है
- इसका निर्माण मेवाड़ के महाराणा जयसिंह द्वारा 1685 ई. में गोमती नदी पर बांध बनाकर करवाया गया था
- यह विश्व की दूसरी सबसे बड़ी कृत्रिम मीठे पानी की झील है
- इसे स्थानीय भाषा में ढेबर झील कहते है
- इस झील में कुल सात टापू है जिन पर भील व् मीणा जनजाति के लोग निवास करते है
- इस झील के सबसे बड़े टापू का नाम बाबा का भागड़ा है जिस पर आइलैंड रिसोर्ट नमक होटल बानी हुई है जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है
- राजसमंद झील
- यह झील राजसमंद जिले में स्थित है
- इस झील का निर्माण उदयपुर के महाराणा राजसिंह ने 1662 ई. में छोटी गोमती नदी पर बांध बनवाकर करवाया था
- झील का उत्तरी भाग 'नौ चौकी' कहलाता है जहां पर सफ़ेद संगमरमर के 25 शिलालेखों पर मेवाड़ का इतिहास लिखा हुआ है जिसे 'राज प्रशस्ति' कहते है
- यह प्रशस्ति संस्कृत भाषा में लिखी गयी है
- 'राज प्रशस्ति महाकाव्य' की रचना महाराणा राजसिंह के दरबारी कवि 'रणछोड़ भट्ट' ने की थी
ब्लादिमीर पुतिन
- रूस के राष्ट्रपति चुनाव में पुनः इस पद पर ब्लादिमीर पुतिन को चुना गया है
- उन्होंने अपनी पार्टी यूनाइटेड रसिया पार्टी की बजाय निर्दलीय के तोर पर चुनाव लड़ा था
- यह पुतिन का चौथा कार्यकाल होगा जो 2024 तक रहेगा
- 2008 में पुतिन रूस के प्रधानमंत्री भी बने थे
No comments:
Post a Comment