Wednesday, May 31, 2017

Current GK Rajasthan 31 May 2017

1 रुपये का नया नोट 

  • केंद्र सरकार 1 रुपये का नया नोट जल्द ही जारी करने जा रही है 
  • नया नोट गुलाबी व हरे रंग का होगा 
  • नोट के डिजाइन में बदलाव नहीं किया जाएगा साथ ही पुराने नोट भी चलते रहेंगे 

भारत व जर्मनी के बीच 8 एमओयू पर हस्ताक्षर 

  • 29 मई से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 देशों के 6 दिवसीय दौरे पर है 
  • जर्मनी के बर्लिन में मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर से नवाजा गया 
  • इसके बाद जर्मनी व भारत के बिच 8 MOU पर हस्ताक्षर हुए :-
  • (1 )साइबर पॉलिटिक्स
  • (2 ) विकास 
  • (3 ) सतत शहरीकरण 
  • (4 ) स्किल डेवलपमेंट 
  • (5 ) डिजिटलाइजेसन के क्षेत्र में सहयोग 
  • (6 ) रेलवे सुरक्षा में सहयोग 
  • (7 ) इंडो -जर्मन सेंटर पर सतत सहयोग 
  • (8 ) वेकेशन ट्रेनिंग को बढ़ावा देना 

विश्व तंबाकू निषेद दिवस आज (31मई )

  • तंबाकू मुक्त दुनिया बनाने व तंबाकू से होने वाली परेशानियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रति वर्ष 31 मई को विश्व तंबाकू निषेद दिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • विश्व स्वास्थ्य संघटन द्वारा इसकी शुरुआत की गयी थी 
  • साल 2017 की थीम :-विकास के लिए खतरा 

पहला डाकघर (31 मई )
  • भारत में अंग्रेजो के शासन काल के दौरान कलकत्ता के तत्कालीन गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स ने प्रशासनिक सुधार के अंतर्गत कलकत्ता में 31 मई 1774 को देश के प्रथम डाकघर को स्थापित किया 
  • आज 1 लाख 55 हजार से भी ज्यादा डाकघरों वाला यह तंत्र विश्व की सबसे बड़ी डाक प्रणाली है 
  • 1854 में डाकघर प्रबंधन के लिए डाक अधिनियम बनाया गया था 
नाटो (नार्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन ) 
  • यह 28 देशों का संघटन है 
  • इसकी स्थापना अप्रैल 1949 में की गयी थी 
  • इसका मुख्यालय बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में है 

Tuesday, May 30, 2017

Current GK Rajasthan 30 May 2017

जोधपुर के आगोलाई में मिला यूरेनियम का भंडार 

  • जोधपुर से 40 किलोमीटर दूर जैसलमेर मार्ग पर आगोलाई और जैसलमेर रोड पर बिनवास के पास विवि को ग्राउंड पेनिट्रेटिंग राडार की मदद से कैल्क्ट्रियम यूरेनियम( नॉन कन्वेंशनल ) के भंडार मिले है
  • नामीबिया तथा ऑस्ट्रेलिया के बाद यह भण्डार भारत में मिले है 
  • अभी तक भारत को यूरेनियम के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता है 
  • विश्व में अभी तक 7 फीसदी ही नॉन कन्वेंशनल यूरेनियम है 
  • यूरेनियम का भंडार मालानी युग यानि 745 मिलियन वर्ष से लेकर 680 मि. वर्ष पुराना है
  •  कैल्क्ट्रियम यूरेनियम रेगिस्तानी क्षेत्रों में मिलता है जहाँ चट्टान और भू-जल रहता है 
  • थार में ग्रेनाइट व रायोलाइट चट्टानों की भरमार है इनके खनन के बाद विभिन्न प्रक्रियाओं से करनोटाइट से यूरेनियम अलग किया जाएगा 
  • यूरेनियम :-यह एक रेडियो एक्टिव तत्व है जिसमे बहुत अधिक ऊर्जा होती है 
  • इसके समस्थानिक यू -236 का उपयोग परमाणु बिजली घरों में किया जाता है 
  • अत्यधिक ऊर्जा होने से इसका उपयोग बम बनाने में किया जाता है 
  • राजस्थान के रावतभाटा (चितोड़गढ़ )में परमाणु बिजली घर है 

दरवाजा बंद अभियान 

  • पेयजल व स्वास्थ्य मंत्रालय विभाग द्वारा घरों में शौचालय का उपयोग करने को प्रेरित करने के लिए 30 मई से 'दरवाजा बंद अभियान' शुरू किया जाएगा 
  • इसकी अगुवाई अमिताभ बच्चन करेंगे 
  • इसको विश्व बैंक का समर्थन प्राप्त है 
  • यह अभियान पुरे देश में चलाया जाएगा 

मार्तण्ड 

  • मार्तण्ड हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था 
  • इसका प्रकाशन 30 मई 1826 को कोलकाता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था 
  • इसके संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ला थे 
  • भारत में यह दिन हिंदी पत्रकारिता दिवस के रूप में मनाया जाता है 




















 

Monday, May 29, 2017

Current GK Rajasthan 29 May 2017


नरेंद्र मोदी 29 मई से 3 जून तक जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस के दौरे पर



  • मोदी 29 मई से 3 जून तक जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस के दौरे पर रहेंगे।
  •  कूटनीतिक और आर्थिक तौर पर यह दौरा काफी अहम साबित होने की उम्मीद है।
  •  इकोनॉमिक, डिफेंस, साइंस, इन्फॉर्मेशन-टेक्नोलॉजी और न्यूक्लियर एनर्जी एजेंडे में शामिल होगी।
  •  मोदी इन देशों के बिजनेस लीडर्स को ‘मेक इन इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत भारत में कारोबार करने के लिए इनवाइट भी करेंगे।
  • 1 ) जर्मनी: सैन्य समझौते हो सकते हैं, टॉप बिजनेसमैन को भारत लाने की कोशिश
  • - मोदी सबसे पहले जर्मनी जाएंगे। यह उनका दूसरा दौरा है।
  • - 29 मई को मोदी के दौरे की शुरुआत बर्लिन के पास मेसेबर्ग से होगी। यहां वे जर्मन चांसलर एंंजेला मर्केल के साथ मीटिंग करेंगे।
  • एजेंडा: भारत में जर्मनी की 1600 कंपनियां हैं। इनमेंं 600 ज्वाइंट वेंचर हैं। यहां डिफेंस और सोलर एनर्जी से जुड़े कई बड़े समझौते हो सकते हैं। मोदी की कोशिश मेक इन इंडिया के तहत कई बड़ी कंपनियों को भारत लाने की होगी
  • 2) स्पेन: इन्फ्रास्ट्रक्चर, एनर्जी और रेलवे पर फोकस
  • - करीब तीन दशकों में किसी भारतीय पीएम की यह पहली स्पेन विजिट है। 
  • एजेंडा: इन्फ्रास्ट्रक्चरऔर एनर्जी सेक्टर पर बातचीत हो सकती है।
  • कारोबार: रेलवे के साथ कारोबार करने की इच्छुक स्पेन की हल्के कोच बनाने वाली कंपनी टेल्गो के अफसर भी मोदी से मिलेंगे। अभी 200 स्पेनिश कंपनियां भारत में है। 
  • 3) रूस: चीन के वन रोड-वन बेल्ट का मुद्दा उठाएंगे मोदी
  • - मोदी रूस में 31 से 2 जून तक रहेंगे। दौरे की शुरुआत में मोदी पिस्कारोवस्कोए सिमिट्री जाएंगे, जहां वे लेनिनग्राद संघर्ष में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।
  • - यहां वे प्रेसिडेंट पुतिन के साथ सेंट पीटर्सबर्ग में 18th भारत-रूस एनुअल मीटिंग में हिस्सा लेंगे।
  • - 2 जून को यहां मोदी इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में भी हिस्सा लेंगे। इसमें 1 हजार ग्लोबल इन्वेस्टर्स शामिल होंगे।
  • - इसके बाद मोदी को गेस्ट ऑफ ऑनर से नवाजा जाएगा।

  • एजेंडा:फॉरेन इन्वेस्टमेंट, डिफेंस और न्यूक्लियर प्लान्ट होगा। कई बड़े डिफेंस समझौते हो सकते हैं। रूस की कोशिश कुडनकुलम न्यूक्लियर प्रोजेक्ट के पांचवें और छठवें प्लान्ट को बनाने का करार करना है।
  • - वहीं, भारत चीन के प्रोजेक्ट वन रोड-वन बेल्ट (OBOR) के मुद्दे को उठा सकता है। रूस में भी इसका विरोध हो रहा है।

  • 4) फ्रांस: भारत और ईयू के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर होगी बात
  • - 2 जून को मोदी यात्रा के आखिरी पड़ाव के लिए फ्रांस रवाना होंगे। यहां पेरिस में फ्रांस के नए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से चर्चा करेंगे।
  •  इस दौरान दोनों देशों का स्ट्रैटजिक रिलेशन मजबूत होने की उम्मीद है। दोनों देश आतंकवाद से पीड़ित हैं। इसलिए बातचीत में यह अहम मुद्दा हो सकता है।

Friday, May 26, 2017

Current GK Rajasthan 26 May 2017

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया देश के सबसे बड़े पूल का उद्घाटन












  दुनिया के भीड़ भाड़ वाले टॉप 10 शहरों में अब कोटा भी शामिल 

  • प्रतियोगी परीक्षाओं व चुना पत्थर के लिए प्रसिद्ध कोटा दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले शहरों की सूची में 7 वें नंबर पर है 
  • वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने जारी की सूची 
  • इस लिस्ट में 1 नंबर पर ढाका (बांग्लादेश ) व दूसरे नंबर पर मुंबई है 
  • कोटा में प्रति वर्ग किलोमीटर में 12100 की आबादी रहती है 
  • कोटा चम्बल नदी के पास बसा है 

मोदी सरकार के 3 साल पुरे (26 May 2017 )

  • 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री की शपथ ग्रहण की थी 
  • मोदी सरकार द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाए 

1) डिजिटल इंडिया
- प्रधानमंत्री की सबसे महत्‍वाकांक्षी योजनाओं में से एक 'डिजिटल इंडिया' की शुरुआत 21 अगस्त 2014 को हुई.
- इस अभियान का मकसद भारत को एक इलेक्‍ट्रॉनिक अर्थव्यवस्था में बदलना है.
- सरकार की मंशा है कि सभी सरकारी विभाग और भारत की जनता एक दूसरे से डिजिटल रूप से या इलेक्‍ट्रॉनिक तौर पर जुड़ें ताकि प्रभावी प्रशासन चलाया जा सके.
- इसका एक लक्ष्य कागजी कार्रवाई कम से कम करके सभी सरकारी सेवाओं को जनता तक इलेक्‍ट्रॉनिकली पहुंचाना है.
- सबसे महत्‍वपूर्ण यह कि इसके तहत देश के सभी गांवों और ग्रामीण इलाकों को इंटरनेट नेटवर्क से जोड़ना है.
- डिजिटल भारत के तीन प्रमुख घटक बताए गए हैं- डिजिटल बुनियादी सुविधाएं, डिजिटल साक्षरता और सेवाओं का डिजिटल वितरण.
- सरकार का मत है‍ कि ऐसा करने से सरकारी कामकाज में पारदर्शि‍ता बढ़ेगी, जिससे लाल फीताशाही का खात्‍मा होगा.
- सरकार ई-गवर्नेंस और ई-क्रांति के जरिए तकनकी के माध्‍यम से जनता के कामकाज का जल्‍द से जल्‍द निस्‍तार करना चाहती है.
2) प्रधानमंत्री जन धन योजना
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की. इसकी घोषणा उन्होंने 15 अगस्त 2014 को अपने पहले स्वतंत्रता दिवस भाषण में की थी.
- यह एक वित्तीय समावेशन कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम के शुरू होने के पहले दिन ही डेढ़ करोड़ बैंक खाते खोले गए थे और हर खाता धारक को 1,00,000 रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया गया.
- इस योजना के तहत अब तक 3.02 करोड़ खाते खोले गए और उनमें करीब 1,500 करोड़ रुपये जमा किए गए.
- इस योजना के अनुसार कोई भी व्यक्ति जीरो बैलेंस के साथ बैंक खाता खोल सकता है.
- RuPay डेबिट कार्ड की शुरुआत.
3) स्वच्छ भारत अभियान
- प्रधानमंत्री ने 24 सितंबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान को मंजूरी दी जो, पिछली सरकार द्वारा शुरू किए गए निर्मल भारत कार्यक्रम का संशोधित रूप है.
- स्वच्छ भारत अभियान को औपचारिक रुप से महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया.
- इसके तहत 2019 तक यानी महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक भारत को स्वच्छ बनाने का लक्ष्‍य किया गया है.
- इसके तहत सरकार ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों तक शौचालय और साफ-सफाई की सुविधाएं पहुंचाने का काम कर रही है.
- इसमें जनता में सफाई के लिए, साफ सड़कों और गलियों के लिए, अतिक्रमण हटाने के लिए जागरुकता पैदा करना भी शामिल है.
- शहरी विकास मंत्रालय ने हाल ही सबसे साफ शहरों की सूची जारी की, जिसमें मैसूर नंबर वन शहर बना. इसके बाद तिरुचिपल्‍ली और नवी मुंबई को क्रम से दूसरे और तीसरे नंबर पर रखा गया.
4) मेक इन इंडिया
- मूल रूप से यह एक नारा है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया है. इसके तहत भारत में वैश्विक निवेश और विनिर्माण को आकर्षित करने की योजना बनाई गई, जिसे 25 सितंबर 2014 को लॉन्‍च किया गया.
- बाद में आगे चलकर यह एक इंटरनेशनल मार्केटिंग अभियान बन गया. मेक इन इंडिया अभियान इसलिए शुरू किया गया, जिससे भारत में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा हों और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले.
- मेक इन इंडिया की कोशिश है कि भारत एक आत्मनिर्भर देश बने. इसका एक उद्देश्य देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को अनुमति देना और घाटे में चल रही सरकारी कंपनियों की हालत दुरुस्त करना भी है.
- मेक इन इंडिया अभियान पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है और सरकार ने ऐसे 25 सेक्टरों की पहचान की है, जिनमें ग्‍लोबल लीडर बनने की क्षमता है.
5) प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना
- इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने 1 मई 2016 को यूपी के बलिया से की.
- उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड़ BPL परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्‍शन दिया.
- प्रधानमंत्री ने घोषणा की है कि आने वाले में तीन वर्षों में 5 करोड़ गरीब परिवारों को जहां लकड़ी का चूल्हा जलता है, मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जाएगा.
6) सांसद आदर्श ग्राम योजना
- प्रधानमंत्री मोदी ने 11 अक्टूबर 2014 को सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरुआत की.
- इस योजना के मुताबिक, हर सांसद को साल 2019 तक तीन गांवों को विकसित करना होगा.
7) अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता से उत्‍साहित देश की युवा पीढ़ी को ध्‍यान में रखकर तैयार की गई मोदी सरकार की यह एक और अहम योजना है.
- वित्त मंत्री अरुण जेटली ने फरवरी 2015 के बजट भाषण में कहा था, 'दुखद है कि जब हमारी युवा पीढ़ी बूढ़ी होगी उसके पास भी कोई पेंशन नहीं होगी.' यह योजना इसी कमी को दूर करने के लक्ष्‍य के साथ शुरू की गई.
- इससे ये सुनिश्चित होगा कि किसी भी भारतीय नागरिक को बीमारी, दुर्घटना या वृद्धावस्था में अभाव की चिंता नहीं करनी पड़ेगी.
- इसे आदर्श बनाते हुए राष्ट्रीय पेंशन योजना के तौर पर अटल पेंशन योजना एक जून 2015 से प्रभावी हो गई.
- इस योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन फायदों के दायरे में लाना है.
- इससे उन्हें हर महीने न्यूनतम भागीदारी के साथ सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाने की अनुमति मिलेगी.
8) बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
- प्रधानमंत्री ने 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से इस योजना की शुरुआत की.
- 100 करोड़ रुपये की शुरुआती राशि‍ के साथ यह योजना देशभर के 100 जिलों में शुरू की गई.
- हरियाणा में जहां बाल लिंगानुपात (सीएसआर) बेहद कम है, इस योजना का लक्ष्य लड़कियों को पढ़ाई के जरिए सामाजिक और वित्तीय तौर पर आत्मनिर्भर बनाना है
9) प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- गरीबी के खिलाफ लड़ाई और बेहतर रोजगार अवसर के लिए देश के लोगों खासकर युवाओं को कुशल बनाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई.
- 15 जुलाई 2015 को इसकी शुरुआत की गई.
- सरकार इसके तहत देश के इंडस्‍ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर्स को बढ़ावा देती है, ताकि युवाओं को स्‍किलफुल बनाया जा सके.
10) स्टैंड अप इंडिया स्कीम
- इसकी शुरुआत 5 अप्रैल 2016 को नोएडा के सेक्टर-62 में की गई.
- इस योजना के लिए प्रधानमंत्री ने एक वेब पोर्टल की शुरुआत की.
- इस स्कीम को लेकर भारत के उद्यमी वर्ग में खासा उत्साह है. इसका उद्देश्‍य नए उद्यमियों को स्थापित करने में मदद करना है
- एनसीजीटीसी के माध्यम से लोन गारंटी के लिए 5000 करोड़ रुपये के कोष का निर्माण.
11) सुकन्‍या समृद्धि योजना
- इस योजना की शुरुआत पीएम मोदी ने 22 जनवरी 2015 को की.                                                                
- यह असल में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना का ही विस्‍तार है, जिसका मकसद देश में बेटियों के लिए सकारात्‍मक माहौल तैयार करना है.
- इसमें बेटी के नाम से बैंक खाता खोलने पर सबसे अधिक 9.2 फीसदी का ब्‍याज दर मिलता है.
- इससे इनकम टैक्‍स में छूट मिलती है.

Thursday, May 25, 2017

Current Gk Rajasthan 25 May 2017

भड़ला सोलर पार्क ( जोधपुर )

  • जोधपुर के बाप क्षेत्र के भड़ला गांव में एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क 10 हजार एकड़ में फैला है 
  • यह सोलर पार्क सबसे सस्ती बिजली उपलब्ध कराएगा (2.44 रु प्रति यूनिट ) जो कोयले से उत्पादित बिजली दर (3.20 रूपये प्रति यूनिट से काफी सस्ती है 
  • 25 लाख यूनिट प्रतिदिन उत्पादन होता है भड़ला सोलर पार्क से 

अश्विन बने सर्वश्रेष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर 

  • भारतीय ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सिएट क्रिकेट रेटिंग (सीसीआर )अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 2017 में साल का सर्वश्रेष्ठ अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर चुना गया है 

सिंधु बनी BWF के एथलीट आयोग की सदस्य 

  • पीवी सिंधु को विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF ) के एथलीट आयोग का सदस्य चुना गया है 

रास बिहारी बोस 

  • महान क्रांतिकारी नेता रास बिहारी बोस का जन्म 25 मई 1886 में बंगाल में बर्धमान जिले के सुबालदह गाँव में हुआ था  
  •  भारत के एक क्रान्तिकारी नेता थे जिन्होने ब्रिटिश राज के विरुद्ध गदर षडयंत्र एवं आजाद हिन्द फौज के संगठन का कार्य किया। 
  • इन्होंने न केवल भारत में कई क्रान्तिकारी गतिविधियों का संचालन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी, अपितु विदेश में रहकर भी वह भारत को स्वतन्त्रता दिलाने के प्रयास में आजीवन लगे रहे।
  •  दिल्ली में तत्कालीन वायसराय लार्ड चार्ल्स हार्डिंग पर बम फेंकने की योजना बनाने, गदर की साजिश रचने और बाद में जापान जाकर इंडियन इंडिपेंडेस लीग और आजाद हिंद फौज की स्थापना करने में रासबिहारी बोस की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 



Wednesday, May 24, 2017

Current GK Rajasthan 24 May 2017

ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम )

  • ग्राम का उद्धघाटन आज कोटा में केंद्रीय शहरी विकास आवासन एवं सुचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वैंकया नायडू व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य द्वारा किया जाएगा 
  • 24 -26 मई तक आयोजित होने वाले कोटा ग्राम में 30 हजार किसान शामिल होंगे 
  • यहां खेती व पशुपालन से सम्बंधित विभिन्न प्रदर्शनियां लगेंगी 


अफ्रीकन विकास बैंक

  • इस बैंक का 52 वां सालाना सम्मेलन भारत में आयोजित किया जा रहा है 
  • 23 मई को इस बैंक के सम्मेलन का उद्धघाटन महात्मा मंदिर(गांधीनगर ,गुजरात )में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया 
  • इस सम्मेलन का मकसद अफ्रीका में हरित क्रांति लाने में भारत की मदद लेना है 
  • अफ्रीका के विभिन्न देशों के 3 हजार प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे 
  •  


Monday, May 22, 2017

Current GK Rajasthan 22 May 2017

आईपीएल 10 की चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस 

  • आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग )10 के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस, राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराकर चैंपियन बनी 
  •  अब तक तीन बार चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस 


अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (22 मई )

  • जैव विविधता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए प्रतिवर्ष 22 मई को जैव विविधता दिवस मनाया जाता है 
  • साल 2017 की थीम :- जैव विविधता एवं सतत पर्यटन 
  • भारत विविधताओं से भरा देश है :-
  • दुनिया की कुल भूमि का 2.8% है भारत में 
  • जैव विविधता में हिस्सेदारी 8%
  • भारत 12 विराट विविधता वाले देशों में शामिल है 
  • 16 प्रकार के वन ,7516 किलोमीटर लम्बी तट रेखा ,500 वन्य जिव अभ्यारण ,120 राष्ट्रीय उद्यान ,18 बायो रिजर्व ,15 हजार फूलों की प्रजाति 
  •  2 जैव विविधता वाले हॉटस्पॉट पूर्वी घाट व पश्चिमी घाट 
  • सयुंक्त राष्ट्र संघ ने 2011 -2020 तक को जैव विविधता दसक घोषित किया है 

चतुष्कोणीय श्रृंखला 

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने चतुष्कोणीय श्रृंखला के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर सीरीज जीती 


अंशु 5 वीं बार पहुंची माउंट एवरेस्ट 

  • अरुणाचल प्रदेश की अंशु जामसेंपा ने दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर 5 वीं बार चढ़ाई कर इतिहास रचा 
  • 16 मई को 4 बार चढ़ाई की थी 
  • 5 दिनों के भीतर 2 बार चढ़ाई 
  • पहली भारतीय महिला बनी 5 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली 


राजा राम मोहन राय 

  • इनका जन्म 22 मई 1772 में हुआ था 
  • ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राम मोहन राय ने सत्ती प्रथा जैसी सामाजिक बुराईयों के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 
  • यह आधुनिक भारत के जनक, भारतीय पुनर्जागरण के अग्रदूत तथा सामाजिक सुधार आंदोलन के प्रणेता कहे जाते थे 










Current GK Rajasthan 21 May 2017

ईरान 

  • उदारवादी हसन रूहानी दूसरी बार ईरान के राष्ट्रपति चुने गए है (57% वोट मिले ह रूहानी को )
  • 68 साल के हसन रूहानी 2013 में पहली बार ईरान के राष्ट्रपति बने थे 
  • चार साल के शासन काल में रूहानी की सबसे बड़ी उपलब्धि ईरान का पश्चिमी देशों के साथ परमाणु समझौता रहा जिसके तहत यूरोप व अमेरिका समेत सयुंक्त राष्ट्र संघ ने ईरान पर लगे प्रतिबन्ध हटा लिए 
  • ईरान में चुनाव फ़्रांस की तर्ज पर होता है जिसमें किसी भी एक उम्मीदवार को पहले दौर के मतदान में 50 फीसदी वोट नहीं मिलने पर दोबारा वोट डाले जाते है


तीरंदाजी विश्व कप 

  • भारत की पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम (अभिषेक वर्मा ,चिन्न राजू श्रीधन व अमनजीत सिंह )ने मिलकर तीरंदाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता
  • तीरंदाजी विश्व कप प्रतियोगिता चीन के संघाई में आयोजित की गयी थी 
  • टीम ने फाइनल में कम्बोडिया को 226 -221 से पराजित किया 

Friday, May 19, 2017

Current GK Rajasthan 19 May 2017

अनिल माधव दवे 

  • केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री अनिल माधव दवे का ह्रदयाघात से 18 मई को निधन 
  • यह मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा सांसद थे 
  • नर्मदा के उत्थान के लिए जेपी आंदोलन के समय राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े 
  • मिस्टर बंटाधार का नारा इन्हीं के द्वारा दिया गया 

नीलम संजीव रेड्डी 

  • इनका जन्म 19 मई 1913 में हुआ था  
  • वे 65 वर्ष की उम्र में सबसे युवा राष्ट्रपति बने 
  • मोरारजी देसाई ,चरण सिंह और इंदिरा गाँधी जैसे 3 प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया 
  • वे राष्ट्रपति बनने से पहले आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री ,लोकसभा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रह चुके थे 
  • भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया था 

जनरल मोटर्स (जीएम )

  • 22 साल बाद अमेरिका की कार निर्माता कंपनी जीएम ने भारत में इस साल के अंत से कारों की बिक्री बंद करने का निर्णय लिया 

पहली बार राज्य सरकार देंगी उद्योग रत्न पुरस्कार 

Thursday, May 18, 2017

Current GK Rajasthan 18 May 2017

21 राज्यों में शुरू होगा जल ही जीवन अभियान 

  • नाबार्ड (नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ) की और से राजस्थान सहित देश के 21 राज्यों में 200 जिलों के कुल 1 लाख गावों में जल ही जीवन कार्यक्रम की 20 मई को एक साथ शुरुआत होगी 
  • इसमें राजस्थान के अलवर ,चूरू ,नागौर ,जैसलमेर ,जोधपुर ,बांसवाड़ा व उदयपुर जिलों के 5 हजार गांव शामिल है 
  • जल ही जीवन अभियान के तहत जलदूतों को चुना जाएगा जो ग्रामीणों को जल संरक्षण ,कृषि कार्य में पानी के उपयोग तथा बारिश के पानी को रोकने की वैज्ञानिक विधियों के बारे में बताएँगे 

फोर्टी (फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज )

  • फोर्टी राज्य के व्यापारियों को विदेशों तक अपनी पहुंच बनाने में मदद कर रही है 

तेजराज बने कोषाध्यक्ष 

  • राजस्थान के पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तेजराज सिंह खंगारोत को सर्वसम्मति से भारतीय हैंडबॉल महासंघ का कोषाध्यक्ष चुना गया 

मुकेश अंबानी 

  • फोर्ब्स ग्लोबल गेम चेंजर्स की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अम्बानी को पहला स्थान मिला है 
  • उन्हें यह स्थान भारत में जियो की लॉन्च कर इंटरनेट क्रांति लाने और डेटा तक आम लोगों की पहुंच बनाने के लिए मिला 

पोकरण 

  • भारत ने 18 मई 1974 के दिन राजस्थान के पोकरण (जैसलमेर ) में अपने पहले भूमिगत परमाणु बम का परीक्षण किया 
  • रक्षा मंत्रालय द्वारा इस परीक्षण का नाम ' मुस्कुराते हुए बुद्ध रखा ' गया  


Wednesday, May 17, 2017

Current GK Rajasthan 17 May 2017

अरुणाचल प्रदेश 

  • अरुणाचल प्रदेश की अंशु ने चौथी बार माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर पहली भारतीय महिला बन गयी

पीवी सिंधु 

  • बैडमिंटन खिलाड़ी व रियो रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को प्रथम श्रेणी की नौकरी देने के लिए आंध्रप्रदेश सरकार ने स्टेट पब्लिक सर्विसेस एक्ट 1994 में संशोधन किया 

कई भाषाओँ में मन की बात किताब 

  • हर महीने देश की जनता से विभिन्न मुद्दों पर मन की बात करने वाले प्रधानमंत्री की मन की बात किताब का रूप लेंगी 
  • मन की बात का पहला संस्करण 26 मई को प्रकाशित होगा
  •  यह विभिन्न भाषाओँ में प्रकाशित की जाएँगी  
  • मन की बात की शुरुआत अक्टूबर 2014 से हुई थी 

अधिनियम 1977 

  • अधिनियम 1977 के अनुसार लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संवैधानिक है जिसके लिए वेतन भत्ते दिए जाते है 
  • 1977 के अधिनियम की धारा 2 के अनुसार :-नेता विपक्ष वह पद है ,जो केंद्र सरकार की पार्टी के अलावा सदन में सर्वाधिक संख्या वाले मुख्य विपक्षी दल का प्रमुख है और जिसे विधान परिषद् का अध्यक्ष या लोकसभा अध्यक्ष मान्यता दे 

फिलिस्तीन राष्ट्रपति महमूद अब्बास भारत के चार दिवसीय दौरे पर

  • फिलिस्तीन के राष्ट्रपति 5 बार भारत आ चुके है लेकिन भाजपा शासन में पहली बार भारत आये है 
  • दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग सहित 5 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए 

हेंडरसन आइलैंड 

  • दुनिया का सबसे प्रदूषित द्वीप 
  • यह प्रशांत महासागर में स्थित है 
  • 37.5 वर्ग मीटर का यह द्वीप न्यूजीलैंड और पेरू के बिच स्थित है तथा दोनों देशों से 5000 किमी. की दुरी पर है 



Current GK Rajasthan 16 May 2017

महाराणा प्रताप अवॉर्ड 

  • महाराणा प्रताप राजस्थान का सर्वोच्च खेल सम्मान है 
  • यह अवॉर्ड राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले राजस्थान के खिलाड़ियों को दिया जाता है 
  • 15 मई को आयोजित समारोह में 8 साल बाद यह सम्मान राज्य के विभिन्न खिलाड़ियों को दिए गए 


  • 2016 में पैरा ओलम्पिक खेलों में 10 साल बाद 2 स्वर्ण पदक जितने वाले पैरा एथलीट देवेंद्र झाझड़िया को मुख्यमंत्री ने 75 लाख रुपये नकद व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया 
  • साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड
  • भारतीय महिला क्रिकेट की ओपनर दीप्ती शर्मा (188 ) व  साथी ओपनर पूनम राउत (109 )ने मिलकर वनडे साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड बनाया
  • चार देशों के टूर्नामेंट में यह रन आयरलैंड के खिलाफ बनाये  
  •  


Monday, May 15, 2017

Current GK Rajasthan 15 May 2017

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज जयपुर आएंगे 

  • राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी आज जयपुर में पूर्व उप राष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत की स्मृति व्याख्यान में शिरकत करेंगे 
  • यहाँ राष्ट्रपति द्वारा सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग को भैरोसिंह शेखावत लाइफ लाइम ऑनर प्रदान किया जायेगा 

बेल्ट रोड फोरम (बीआरएफ) सम्मेलन 

  • यह सम्मेलन 14 -15 मई को चीन की राजधानी बीजिंग में आयोजित किया जा रहा है 
  • वन बेल्ट वन रोड चीन की परियोजना है जिसका उद्देश्य सड़कों ,रेलमार्गो व जलमार्गों द्वारा एशिया ,यूरोप व अफ्रीका महाद्वीपों को जोड़ना है 
  • भारत के अलावा दक्षिण एशिया के सभी देश इस प्रोजेक्ट पर सहमत है 

सुखदेव थापर 

  • सुखदेव थापर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख क्रांतिकारी थे 
  • उनका जन्म 15 मई 1907 को लुधियाना (पंजाब ) में हुआ था 
  • ब्रिटिश सरकार ने उन्हें भगत सिंह व राजगुरु के साथ महज 23 साल की आयु में फांसी दे दी थी

राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता

  • साल की पहली राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में अजमेर के अनुक्रम जैन ने जूनियर व यूथ दो वर्गों के ख़िताब जीते  



Sunday, May 14, 2017

Current GK Rajasthan 13 May 2017

विश्व स्वास्थ्य संगठन

  • अमिताभ बच्चन को विश्व स्वास्थ्य संगठन का सद्भावना दूत नियुक्त किया गया है 
  • वे हेपेटाइटिस की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे 

पिछोला झील को बेस्ट नेचुरल अट्रेक्शन अवॉर्ड

  • झीलों की नगरी उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध झील पिछोला झील को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट नेचुरल अट्रेक्शन का अवॉर्ड दिया गया 

एशियन चैंपियनशिप 

  • एशियन चैंपियनशिप में भारत की रियो ओलम्पिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक व दिव्या ने सिल्वर मैडल जीता 
  • विनेश फोगाट ने 55 k.g. वर्ग में सिल्वर मैडल जीता 
  • 44 k.g. वर्ग में रितु ने ब्रॉन्ज मैडल जीता 


Friday, May 12, 2017

Current GK Rajasthan 12 May 2017

ई -वॉलेट

  • अब स्टेट बैंक के मोबाइल वॉलेट का इस्तेमाल कर ATM से पैसा निकाला जा सकेगा 
  • मोबाइल वॉलेट से ATM से प्रत्येक निकासी के लिए बैंक 25 रुपये का शुल्क लेगा 

क्लोज्ड टोल पॉलिसी 

  • मोदी सरकार की यह नयी पॉलिसी केबिनेट से मंजूरी मिलते ही देश के सभी हाइवे और एक्सप्रेस वे पर लागू होगी 
  • इस पॉलिसी के अनुसार यात्रियों को प्रति किलोमीटर के हिसाब से शुल्क चुकाना होगा 
  • यह योजना सबसे पहले अगस्त से शुरू हो रहे 135 k.m. के नए ईस्टर्न एक्सप्रेस वे पर लागू की जाएगी 
  • ईस्टर्न एक्सप्रेस वे दिल्ली होते हुए हरियाणा व उत्तरप्रदेश को जोड़ता है 
  • वर्तमान में लागू टोल पॉलिसी को 'ओपन टोल पॉलिसी 'कहा जाता है 

चार धाम को रेल नेटवर्क से जोड़ेंगे रेलवे 

  • बद्रीनाथ ,केदारनाथ ,गंगोत्री और यमुनोत्री को आपस में जोड़ने के लिए सरकार रेल सर्किट विकसित करेंगी 
  • चारों धाम देहरादून और कर्णप्रयाग से रेल नेटवर्क के माध्यम से जुड़ जायेंगे  

जूनियर एयर पिस्टल स्पर्द्धा

  • राजस्थान के करण राठी व हेमंत प्रताप सिंह तथा हरियाणा के अंशुल मलिक ने मिलकर जर्मनी के हनोवर में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग चैम्पियनशिप की जूनियर एयर पिस्टल स्पर्द्धा का स्वर्ण पदक जीता 
  •  


Current GK Rajasthan 11 May 2017


साउथ कोरिया में मून बने राष्ट्रपति ,10 साल के 

कंजर्वेटिव शासन का अंत 
  • साउथ कोरिया में मंगलवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव में मुख्य विपक्षी दल के उम्मीदवार मून जाए-इन को जीत हासिल हुई है। 
  • मून की जीत के साथ ही साउथ कोरिया में एक दशक पुराने कंजर्वेटिव शासन का अंत हो गया। 
  • नए प्रेसिडेंट पार्क गुन हे की जगह लेगें मून जाए-इन
  • मून बुधवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके बाद वे प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे जो मंत्रिपरिषद बनाएंगे। प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को नियुक्ति की पुष्टि के लिए संसद की मंजूरी लेनी होगी।

  •  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का श्री लंका दौरा 
  • नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिन के श्रीलंका दौरे पर रवाना हो रहे हैं। वो बौद्ध कैलेंडर के सबसे खास दिन वेसक दिवस पर होने वाले समारोह में शामिल होंगे।
  •  बतौर पीएम मोदी का यह दूसरा श्रीलंका दौरा होगा। इससे पहले वो मार्च 2015 में श्रीलंका गए थे।

Wednesday, May 10, 2017

Current GK Rajasthan 10 May 2017

भारत के वीर नमक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत 

  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के शहीदों के परिजनों को नागरिकों की और से आर्थिक मदद देने के लिए भारत के वीर नामक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है 
  • 1 महीने के भीतर इस पोर्टल द्वारा 2 करोड़ की मदद आई है
  •  2016 -2017 में शहीद हुए सैनिक शामिल है इस सूची में 

US आर्मी में साइंटिस्ट बने जयपुर के मोनार्क 

  • जयपुर के मोनार्क शर्मा को अमरीकी सेना के एएच -64 ई कॉम्बेट फाइटर हेलीकॉप्टर यूनिट में वैज्ञानिक के तौर पर नियुक्त किया गया है 

झूलन वनडे गेंदबाजी में टॉप पर पहुंची 

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी ने 4 देशों के टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को 3 विकेट लेने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कैथरीन फिट्जपेट्रिक(180 विकेट) के वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया
  • झूलन अब 181 विकेट लेने के साथ पहले नंबर पर है 


मंडेला पहले अफ़्रीकी अश्वेत राष्ट्रपति 

  • नेल्सन मंडेला लोकतान्त्रिक चुनावों के बाद दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति 10 मई 1994 को बने थे   

Monday, May 8, 2017

Current GK Rajasthan 8 May 2017

लाल बत्ती 

  • केंद्र सरकार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस ,रक्षा व अर्द्धसैन्य बलों समेत आपातकालीन वाहनों को लाल, नीली व सफेद रंग की बत्ती के इस्तेमाल करने को मंज़ूरी दी 

राजस्थान के निशानेबाज भारतीय जूनियर टीम में शामिल

  • राजस्थान के निशानेबाज मानवादित्य सिंह राठौड़ और विवान कपूर का चयन भारतीय जूनियर ट्रेप शूटिंग में हुआ है 

फ़्रांस के नए राष्ट्रपति बने एमानुअल मैक्रोन 

  • एमानुअल मैक्रोन 65% वोट के साथ फ़्रांस के नए राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे 
  • मैक्रोन की प्रतिद्वंदी ली पेन को सिर्फ 34.9% वोट मिले 
  • मैक्रोन फ़्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति होंगे 

विश्व रेड क्रॉस दिवस (8 May )

  • विश्व रेड क्रॉस रेड क्राइसेंट दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है 
  • 8 मई 1828 को हेनरी डुनेंट का जन्म दिवस है 
  • हेनरी डुनेंट रेड क्रॉस की अन्तर्राष्ट्रीय समिति के संस्थापक और प्रथम नोबल शांति पुरस्कार के प्राप्त कर्त्ता है 

Friday, May 5, 2017

Current GK Rajasthan 5 May 2017

21 साल बाद भारतीय फुटबॉल टीम शीर्ष 100 में शामिल 

  • अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा )की ताजा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम को 21 साल बाद टॉप 100 में जगह मिली 

आज शाम लॉन्च होगा साउथ एशियन सेटेलाइट 

  • इसरो द्वारा बनाये गए इस सेटेलाइट को सतीश धवन स्पेस सेंटर श्री हरिकोटा (आंध्रप्रदेश )से छोड़ा जाएगा 
  • पाकिस्तान को छोड़कर 7 सार्क सदस्य देश  (भारत ,बांग्लादेश ,अफगानिस्तान ,नेपाल, भूटान,श्री लंका और मालदीव ) इसके सदस्य है 
  • इस सेटेलाइट का मुख्य उद्देश्य दक्षिण एशियाई देशों के बिच कम्युनिकेशन और आपदा के वक्त मदद करना है 

  • इसकी लागत 450 करोड़ रुपये है 
  • इसका नाम पहले सार्क सेटेलाइट था पाकिस्तान के अलग होने पर नाम साउथ ईस्ट सेटेलाइट कर दिया गया 


ओप्पो बना टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर 

  • BCCI ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी का अनावरण किया 
  • अब भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर ओप्पो मोबाइल इंडिया होगा 

LPU ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दी मानद डॉक्टरेट की उपाधि 

  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU ) ने अपनी 8 वीं वार्षिक कन्वोकेसन के दौरान राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को मानद डॉक्टरेट की डिग्री से सम्मानित किया 


स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 

  • शहरी विकाश मंत्रालय द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 की रिपोर्ट में कुल 434 शहरों का सर्वे किया गया था 
  • टॉप 5 शहर :-(1) इंदौर (2) भोपाल (3) विशाखापटटनम (4) सूरत (5) मैसूर    

Wednesday, May 3, 2017

Current GK Rajasthan 3 May 2017

अन्तर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतन्त्रता दिवस (3 मई )

  • 3 मई को पूरी दुनिया में प्रेस स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है 
  • 180 देशों में प्रेस की स्वतंत्रता के मामले में नार्वे शीर्ष पर है 
  • प्रेस की स्वतंत्रता की सूचि में भारत 136 वें स्थान पर है 
  • सबसे पहले विंडहॉक (नामीबिया ) सम्मेलन में प्रेस की स्वतंत्रता व अभिव्यक्ति पर जोर दिया गया 
  • इस वर्ष की थीम :-मुश्किल वक्त में आलोचकीय समझ :शांतिपूर्ण ,सहज और समावेशी समाज की और बढ़ने में मिडिया की भूमिका 

मध्यप्रदेश में अब वित्तीय वर्ष जनवरी से दिसंबर तक 

  • मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य होगा जहाँ वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक  होगा 
  • अभी दुनिया के 156 देशों में वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से शुरू होता है  
  • 1867 से ब्रिटिश शासक काल में वित्त वर्ष 1 अप्रैल से शुरू होता आया है 

अब साल में 1 बार होंगी CTET की परीक्षा 

  • केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET ) अब CBSE साल में एक बार आयोजित करेंगी 


डॉक्टर जाकिर हुसैन 

  • शिक्षाविद व भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन का जन्म हैदराबाद में हुआ था 
  • 13 मई 1967 को राष्ट्रपति बने 
  • 1963 में भारत रत्न से सम्मानित 
  • 3 मई 1969 को निधन 

Current GK Rajasthan 2 May 2017

पहली तेजस जून से

  • देश की पहली मॉडर्न फेसिलिटीज वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई और गोवा के बीच दौड़ेंगी
  • इस ट्रेन में Wi -Fi ,टी -कॉफी वेडिंग मशीन व LCD से लेकर सभी तरह की सुविधाएं होंगी

डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़ वर्ल्ड बैंक के एडवाइज़र

  • भारतीय मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह राठौड़ को विश्व बैंक में सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया है
  • विश्व बैंक ने उन्हें दक्षिण एशिया में मौसम सेवाओं को सुदृढ़ करने तथा मौसम की पूर्व चेतावनियों के माध्यम से आपदा प्रबंधन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का दायित्व सौंपा है

चिली ओपन

  • भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष ने चिली ओपन टूर्नामेंट के सिंगल्स और डबल्स दोनों में स्वर्ण पदक जीते

ICC वन डे रैंकिंग में भारत तीसरे नंबर पर

  • 1. दक्षिण अफ्रीका( 123 अंक )1 नंबर पर है
  • 2.ऑस्ट्रेलिया (119 अंक )2 नंबर पर है
  • 3. भारत (117 अंक )3 नंबर पर है










Tuesday, May 2, 2017

Current GK Rajasthan 1 May 2017

अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस (1 मई )

  • अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मजदूर दिवस मनाने की शुरुआत 1886 में हुई थी 
  • भारत में मजदूर दिवस सबसे पहले 1 मई 1923 को मद्रास दिवस के रूप में मनाया गया था 
  • भारत सहित दुनिया के 80 देशों में इस दिन राष्ट्रीय छुट्टी होती है 
  • सबसे ज्यादा मजदूर चीन व भारत में है 
  • इस बार हरियाणा में नहीं मनाया गया मजदूर दिवस 

1 मई से रियल एस्टेट रेगुलेशन कानून 2016 लागू (रेरा )

  • रेरा के तहत प्रत्येक राज्य व केंद्र शासित प्रदेश को अपना रेगुलेटरी ऑथोरिटी बनाना होगा जो एक्ट के मुताबिक नियम कानून बनाएंगी 

1 मई से देश के 5 शहरों में रोज तय होंगी पेट्रोल डीजल की कीमत 

  • पायलट प्रोजेक्ट के तहत 1 मई से देश के 5 शहरों (उदयपुर ,पुडुचेरी विशाखापटट्नम ,जमशेदपुर व चंडीगढ़ ) में रोज तय होंगी पेट्रोल डीजल की कीमतें 

1 मई से ही लाल बत्ती बंद 
1 मई से VIP संस्कृति को रोकने के लिए राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री सहित किसी की भी गाड़ी पर लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं होगा

रामकृष्ण मिशन 

  • 1 मई 1897 को स्वामी विवेकानन्द ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना की थी 
  • रामकृष्ण मिशन को 1998 में भारत सरकार द्वारा गाँधी शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था  


Current GK Rajasthan 30 April 2017

अयमानम (केरल ) देश की पहली डिजिटल पंचायत 

  • केरल के कोट्टायम जिले का एक वार्ड अयमानम ग्रामं पंचायत देश का पहला डिजिटल पंचायत वार्ड बना 

जयपुर से जम्मू व सूरत के लिए उड़ान शुरू होंगी 

  • राजस्थान के जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 5 मई को जम्मू के लिये उड़ान शुरू होंगी 
  • तथा 1 जून से सूरत के लिए उड़ान शुरू होंगी 

बत्तीसा नाला सिंचाई परियोजना 

  • राजस्थान के सिरोही जिले की है यह परियोजना 
  • इसमें बत्तीसा नाला पर बांध बनाने की योजना है 
  • गुजरात में जाने वाले पानी को रोकने के लिए यह परियोजना महत्वपूर्ण होंगी