Friday, June 16, 2017

Current GK Rajasthan 16 June 2017

जस्टिस पीएन भगवती 

  • भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश पीएन भगवती का कल दिल्ली में निधन हो गया 
  • वे 95 वर्ष के थे 
  • भारतीय न्याय व्यवस्था के लिए उनका सबसे बड़ा योगदान जनहित याचिका(पीआईएल ) है
  • जनहित याचिका का अधिकार 1986 में मिला था जिसने न्यायिक सक्रियता के युग की शुरुआत की 


रॉल्ड 

  • रॉल्ड अमंडसेन ने 16 जून ,1903 को कनाडा के द्वीपों को पार कर अटलांटिक व प्रशांत महासागर को जोड़ने वाले समुद्री मार्ग की खोज की थी 
  • इस रास्ते को नार्थवेस्ट पैसेज कहते है वे दक्षिणी ध्रुव पहुंचने वाले पहले व्यक्ति थे 


मेन बुकर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार 

  • इजरायली लेखक डेविड ग्रॉसमैन को इस साल का प्रतिष्ठित मेन बुकर अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है 
  • यह पुरस्कार उनके अंग्रेजी में लि
  • खे उपन्यास 'ए हॉर्स वॉक्स इन टू ए बार' के लिए दिया गया है 


राज्य के तीन शहरों में 1 जुलाई से हवाई सेवा शुरू

  • प्रदेश के कोटा ,जैसलमेर व किशनगढ़ में एक जुलाई से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी 
  • इसके लिए राज्य सरकार ने निजी एयरलाइंस को स्वीकृति जारी कर दी  


No comments:

Post a Comment